Board
- परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही के चलते 01 पर्यवेक्षक किया कार्यभार मुक्त
- सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी मंे कुल 11,485 परीक्षार्थी तथा डीएलएड परीक्षा में 648 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए
Board : भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जा रही सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट ,रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की पूरक तथा डी.एल.एड. प्रथम प्रवेश वर्ष 2023-25 की परीक्षाओं में आज नकल के कुल 12 मामले दर्ज किए गए।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि आज प्रदेशभर में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुई सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की गणित (बेसिक/मानक) विषय की परीक्षा में नकल के 12 मामले दर्ज किए गए। सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की कम्प्यूटर साईंस विषय एवं डी.एल.एड. की परीक्षा नकल रहित संचालित हुई। उन्होंने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के उडऩदस्ते द्वारा जिला कैथल के परीक्षा केन्द्रों को औचक निरीक्षण किया जहां अनुचित साधन प्रयोग के 05 मामले दर्ज किए। इसके अतिरिक्त बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला फरीदाबाद के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां नकल का कोईभी मामला दर्ज नहीं हुआ तथा परीक्षाएं सुचारू रूप से चल रही थी। उन्होंने बताया कि बोर्ड उप-सचिव (संचालन) के उडऩदस्ते द्वारा जिला सोनीपत के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों को निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षाएं नकल रहित संचालित हो रही थी। परीक्षा केन्द्र रा क वरिष्ठ मावि, सोनीपत-14 पर नियुक्त एक पर्यवेक्षक को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के गठित किए गए जिला प्रश्र पत्र उडऩदस्ता, कैथल द्वारा 06 तथा नूँह द्वारा 01 नकल का मामला दर्ज किया गया। शेष जिलों में परीक्षा नकलरहित, शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि आज संचालित हुई सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में कुल 11,485 परीक्षार्थी तथा डी.एल.एड. परीक्षा में 648 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए।
प्रदेशभर के 125 केंद्रों पर परीक्षा
प्रदेशभर के 125 परीक्षा केंद्रों पर करीब 58497 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 5417 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 3418 छात्र, 1999 छात्राएं तथा सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 7109 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 4719 छात्र, 2390 छात्राएं शामिल हैं। इसी प्रकार सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 20751 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 12,317 छात्र, 8434 छात्राएं तथा सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 24572 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 16010 छात्र व 8562 छात्राएं शामिल हैं। डीएलएड की परीक्षा में 648 छात्र अध्यापक परीक्षा देंगे, जिसमें 305 छात्र-अध्यापक व 343 छात्र-अध्यापिका शामिल होंगी। ये परीक्षाएं 26 अक्टूबर तक संचालित होगी।
https://vartahr.com/board-secondary-…ating-registered/