• Thu. Dec 12th, 2024

Board : 10वीं और 12वीं के प्रवेश-पत्र हुए लाईव : चेयरमैन

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव।बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव।

Board

  • -सैकेंडरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) परीक्षा अक्तूबर -2024 के प्रवेश-पत्र लाइव
  • -बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध

Board : भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेंडरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की परीक्षा अक्तूबर-2024 के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) आज से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट दिए गए लिंक से पिछला अनुक्रमांक/नाम,पिता का नाम, माता का नाम भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट, रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की परीक्षा 16 अक्तूबर से 09 नवम्बर, 2024 तक संचालित होगी। परीक्षा का समय दोपहर 02.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में लगभग 57841 परीक्षार्थी, जिनमें 36459 छात्र व 21381 छात्राएं तथा 01 ट्रांसजेंडर प्रदेशभर में 122 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देगें।

यह भी बोले यादव

डॉ. यादव ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 5417 परीक्षार्थी तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 7108 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 20749 परीक्षार्थी तथा सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 24567 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं की शुचिता, विश्वसनीयता व गरिमा को बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के लिए प्रभावी उडऩदस्तों का गठन किया गया है।

प्रवेश-पत्र के विवरणों को जांचें

सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक) के परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र के विवरणों को जांच ले यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व एवं सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी(मुक्त विद्यालय) के परीक्षार्थी 11 अक्तूबर, 2024 तक वांछित दस्तावेजों सहित बोर्ड कार्यालय में आकर शुद्धि अवश्य करवा लें। इसके उपरांत फोटो व हस्ताक्षर सम्बन्धी त्रुटि ठीक नहीं की जायेगी। यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश-पत्र जारी नहीं हुआ तो वह बोर्ड कार्यालय में वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करें तदोपरांत ही अनुक्रमांक जारी किया जायेगा।

https://vartahr.com/board-10th-and-1…ds-live-chairman/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *