• Sat. Dec 21st, 2024

Bahadurgarh : गन हाउस में ब्लास्ट संचालक की जिंदा जलकर मौत

हादसे के बाद मलबे में गोलियों के खोल ढूंढती पुलिस और मृतक प्रदीप का फाइल फोटो।हादसे के बाद मलबे में गोलियों के खोल ढूंढती पुलिस और मृतक प्रदीप का फाइल फोटो।

Bahadurgarh

  • रात को दुकान में माल रखते वक्त हुआ धमाका
  • कारतूस के कट्टे रखते वक्त हादसा होने की आशंका
  • दुकान के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए

Bahadurgarh : बहादुरगढ़। शहर में बीती देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पुराना नजफगढ़ रोड स्थित मधु गन हाउस में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट की चपेट में आने से गन हाउस संचालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। कारतूस के कट्टे रखते वक्त ब्लास्ट होने की बात सामने आई है। असल पुष्टि जांच के बाद हो सकेगी। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान करीब 38 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है। वह आर्य नगर का रहने वाला था। उसकी नजफगढ़ रोड पर मधु गन हाउस नाम से हथियारों की दुकान है। बुधवार रात को प्रदीप हिसार से गन हाउस संबंधित सामान लेकर बहादुरगढ़ आया था। इस दौरान उसकी पत्नी भी साथ थी। प्रदीप ने गाड़ी बाहर खड़ी कर दी और वह गोलियों के कट्टे आदि सामान रखने के लिए अंदर गन हाउस में चला गया। जब दूसरा कट्टा अंदर रखने गया तो अचानक ब्लास्ट हो गया औऱ आग लग गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकान के परखच्चे उड़ गए। आसपास की दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर जुटी भारी भीड़

लोग सहम गए और रात करीब 12 बजे घटनास्थल के पास भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इसके बाद दुकान में गंभीर रूप से घायल प्रदीप को संभाला गया। उसे संजीवनी अस्प्ताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने के प्रयास किए। सुबह सिटी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई। प्रदीप दो बच्चों का पिता था। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है।

माल की जांच होनी चाहिए

चाचा चंद्रपाल ने कहा कि प्रदीप हिसार से जो माल लेकर आया, उसकी जांच होनी चाहिए। आखिर कैसे ब्लास्ट हुआ, इसका भी पता लगाया जाए। उधर, सुरक्षा की दृष्टि से गन हाउस के बाहर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं, क्योंकि दुकान में भारी मात्रा में हथियार हैं। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की। ब्लास्ट की वजह कुछ भी हो, लेकिन दुकान की हालत हादसे की भयावता बयां रही है।

हम जांच कर रहे हैं

शहर थाना प्रभारी हरेश कुमार ने बताया कि अभी तक सामने आया है कि प्रदीप हिसार रात को माल लेकर आया था। वह दुकान के अंदर सामान रखने गया था। अचानक हादसा हो गया। मामले में जांच की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। जांच पूर्ण होने के बाद ही मामले में कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।

https://vartahr.com/blast-operator-b…ouse-in-adurgarh/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *