• Sat. Mar 22nd, 2025

Haryana : भिवानी, रोहतक, जींद व बहादुरगढ़ सबसे प्रदूषित

रोहतक रोड पर सफाई के दौरान उड़ रही धूल।रोहतक रोड पर सफाई के दौरान उड़ रही धूल।

Haryana

  • -दिवाली से पहले खराब स्तर को पार कर चुकी प्रदेश की हवा
  • -भिवानी 294, रोहतक में 282, जींद में 270 और बहादुरगढ़ में 252 एक्यूआई रहा
  • -निर्माण कार्य, सड़कों पर उड़ती धूल और फैक्ट्रियों से निकलने वाला जहरीला सेहत खराब कर रहे

Haryana : बहादुरगढ़। प्रदेश में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। हवा जहरीली होती जा रही है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा में सोमवार को भिवानी की हवा सबसे खराब रही। सुबह होते ही हरियाणा के कई शहर प्रदूषण की चादर से लिपट जाते हैं और धूप निकलने के बाद भी आसमान में प्रदूषण साफ तौर पर देखा जाता सकता है। समीर एप के मुताबिक सोमवार दोपहर 4 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) भिवानी में 294, रोहतक में 282, जींद में 270 और बहादुरगढ़ में 252 दर्ज किया गया।दिवाली से पहले प्रदूषण खराब स्तर को पार कर गया है।

ऐसे बढ़ रहा वायु प्रदूषण

सड़कों पर दौड़ते धुआं उगलते कंडम वाहन, सड़क पर उड़ते धूल के गुबार, आसपास के इलाके में हो रहा मिट्टी खनन व परिवहन, विभिन्न स्थानों पर जल रहे कूड़े-कचरे के अलावा निर्माण कार्यों में बरती जा रही कोताही तथा उद्योगों से निकलने वाला जहरीला धुआं प्रदूषण के सबसे बड़े कारक बन गए हैं।

इन बीमारियों का खतरा

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बिजेंद्र दलाल का कहना है कि सांस नली में सूजन आने से फेफड़ों में हवा जाने में रुकावट से सांस में दिक्कत होती है। अस्थमा मरीज धूल-मिट्टी से दूर रहे। धूमपान न करें। घर से कम बाहर निकलें। घर से पानी पीकर और मास्क लगाकर निकलें। अस्थमा के मरीज दवा व इन्हेलर साथ रखें।

शहरों का एक्यूआई

शहर एक्यूआई
भिवानी 294
रोहतक 282
जींद 270
बहादुरगढ़ 252
कैथल 233
चरखी दादरी 232
दिल्ली 308
गाजियाबाद 256
नोएडा 251
गुरुग्राम         210

https://vartahr.com/bhiwani-rohtak-j…rh-most-polluted/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *