• Thu. Oct 16th, 2025

ASI Sucide : एएसआई संदीप लाठर का पैतृक गांव जुलाना में हुआ सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Byadmin

Oct 16, 2025 ##ASI

ASI Sucide

  • राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन ने की श्रद्धांजलि अर्पित
  • -पार्थिव शरीर को उनके बेटे विहान ने दी मुखाग्नि

जींद। हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर का गुरुवार को उनके पैतृक गांव जुलाना में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके पार्थिव शरीर को उनके बेटे विहान ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में राज्य के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा, कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी, डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, सफीदों विधायक रामकुमार गौतम, जुलाना विधायक विनेश फोगाट, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, योगेश बैरागी, बीजेपी जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल, अजय चौटाला, रामपाल माजरा, अमरजीत ढांडा, प्रशासन की ओर से डीजीपी ओपी सिंह, एडीजीपी केके राव, आईजी सिमरदीप सिंह, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, जींद एसपी कुलदीप सिंह, रोहतक एसपी सुरेंद्र भोरिया, जींद एएसपी सोनाक्षी सिंह, जुलाना एसडीएम होशियार सिंह आदि ने एएसआई स्वर्गीय संदीप लाठर को श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। अंतिम संस्कार के समय गांव जुलाना में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों, परिजनों ने श्संदीप लाठर अमर रहे के नारों के साथ अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *