Ambala School Threat
- -ईमेल के जरिए भेजा गया पत्र, स्कूलों में बच्चों की छुट्टी की
- -हाईअलर्ट पर पुलिस सेना के जवान तैनात किए,
- -सर्च अभियान में धमकी अफवाह निकली
- -गृहमंत्री शाह व सीएम नायब सैनी को भी ईमेल के जरिए बनाया निशाना
अंबाला। डीसी ऑफिस के बाद अब अंबाला शहर के चार बड़े प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल मिला। यह ईमेल सुबह 8 बजकर 22 मिनट पर प्राप्त हुआ। इससे स्कूल प्रशासन, अभिभावकों और पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया। सेना को भी तैनात किया गया है। ईमेल में दोपहर 2:11 बजे ब्लास्ट की धमकी दी गई थी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। बाद में बच्चों की छुट्टी भी कर दी गई।
इन स्कूलों को भेजा मेल
धमकी भरे मेल के बाद अब तक तीन प्रमुख स्कूलों के नाम सामने आए हैं, जबकि कुछ अन्य को भी इसी तरह के मेल मिलने की सूचना है। इनमें एसए जैन स्कूल (अंबाला शहर), पुलिस डीएवी रिवरसाइड (अंबाला छावनी) और केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 (सैन्य क्षेत्र) में धमकी मिलने की सूचना की पुष्टि हो चुकी है।
यह लिखा मेल में
भेजे गए ईमेल में लिखा गया है कि ‘बम धमाका आज होवेगा, @2:11 बजे, अपने अपने बच्चों को बचाओ। सैनी दे 26 जनवरी के प्रोग्राम न भेजो, धमाका सैनी दा होना नाले अमित शाह निशाने ते। हरियाणा तो दिल्ली ट्रेन सफर 26 जनवरी न करियो। अपने बच्चे बचाओ’। इसमें सीएम नायब सैनी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को निशाने पर बताया है।
स्कूलों के बाहर पीसीआर तैनात
महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र ढिल्लो ने बताया कि स्कूलों के बाहर पीसीआर और अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस प्रारंभिक तौर पर इसे किसी की शरारत मान रही है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से कोई जोखिम नहीं लिया जा रहा है। साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस को ट्रैक किया जा रहा है।

