• Fri. Nov 22nd, 2024

Alert : अनजान लिंक पर क्लिक और खाता खाली, बिंगो मोड वायरस खाता खाली कर, खुद को उड़ा लेता है

फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदीफतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी

Alert

  • एसएमएस से आए लिंक के जरिए मोबाइल में प्रवेश करता है वायरस
  • बिंगो मोड से बचने के लिए अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें

Alert : फतेहाबाद। देश प्रदेश में आए साइबर फ्रॉड की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में आमजन को सावधान रहना होगा। फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी ने विशेष एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि आधुनिकता के इस युग में साइबर अपराधी दिन प्रति दिन फ्रॉड करने के नए-नए तरीके इस्तेमाल करते हैं। आजकल साइबर अपराधी खतरनाक वायरस बिंगो मोड के जरिए यूजर्स के बैंक खातों पर अटैक कर रहे है। साइबर अपराधी यूजर्स को संदिग्ध लिंक भेजते हैं,और यूजर्स जैसे ही संदिग्ध लिंक पर क्लिक करते है तो एसएमएस के जरिए खतरनाक वायरस बिंगो मोड मोबाइल, लैपटॉप,या कंप्यूटर में प्रवेश कर जाता है,और यूजर्स के बैंक खातों की डिटेल चुराकर कर यूजर्स का खाता खाली कर खुद को उड़ा लेता है, इसलिए इसे आत्मघाती मेलवेयर के नाम से भी जाना जाता है।

ऐसे काम करता है

मेलवेयर बिंगो मोड को इस तरह से प्रोग्राम किया हुआ है कि संक्रमित मोबाइल से दूसरे मोबाइल में एसएमएस के जरिए अपने आपको फैलाता है। बिंगो मेड आत्मघाती मेलवेयर में हैकर्स द्वारा सेल्फ डिस्ट्रेक्टिव प्रोग्राम फीड किया है, जो यूजर्स की बैंक डिटेल चुराने के बाद अपने आपको मोबाइल से रिमूव करके मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट मोड पर ले आता है, ऐसे में यूजर्स को पता भी नहीं चलता कि उसके मोबाइल में आखिर हुआ क्या था। व्हाट्सएप, मेल या किसी अन्य सोशल साइट पर आए किसी भी अंजान लिंक को क्लिक न करें। सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है।

https://vartahr.com/alert-click-on-u…-blows-itself-up/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *