• Mon. Nov 4th, 2024

Julana News : जुलाना में केमिस्ट से मांगी एक करोड़ की चौथ

बजरंग मेडिकल हाल का फोटो।बजरंग मेडिकल हाल का फोटो।

Julana News

  • धमकी भरा पत्र छोड़ा, मेन बाजार में कैमिस्ट शॉप पर लगाई आग
  • आसपास के दुकानदारों ने पाया आग पर काबू, जांच में जुटी पुलिस
  • घटना के बाद दुकानदार एकजुट, बाजार को करवाया बंद

Julana News : जुलाना कस्बे के मेन बाजार स्थित बजरंग मेडिकल कैमिस्ट शॉप के मालिक से बदमाशों ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है। दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में आग लगा दी और दुकान के कांउटर पर एक धमकी भरा पत्र, पैन और मोबाइल छोड़ कर बदमाश फरार हो गए। पत्र में दुकान मालिक से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।

Julana News : घटना के बाद बंद हुआ जुलाना का बाजार।
Julana News : घटना के बाद बंद हुआ जुलाना का बाजार।

दो बदमाश पहुंचे

कैमिस्ट शॉप के मालिक बजरंग ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 10 बजे दो अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए। दुकान में मौजूद सभी लोग काम पर लगे हुए थे। दोनों बदमाशों ने काउंटर के नीचे ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा कर मौके से फरार हो गए। आग लगी देख आस पास के दुकानदारों ने आग पर काबू पाया। बदमाश दुकान में एक डायरी, फोन और पैन छोड़ कर भागे। डायरी में एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है।

दिनदहाड़े मचा हड़कंप

दिनदहाड़े आग लगाने की घटना से बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बाजार करवाया बंद

जुलाना के मेन बाजार में दिनदहाड़े बदमाशों की वारदात से बाजार में हड़कंप मच गया। घटना के बाद दुकानदार एकत्रित हुए और बाजार को बंद करवा कर दुकानदार जुलाना थाना में पहुंचे और मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फोन, डायरी व पैन को कब्जे में लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

https://vartahr.com/julana-news-chau…hemist-in-julana/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *