Airforce
- -सोमवार को संभाली वायुसेना की कमान
- -निवर्तमान प्रमुख एयरचीफ मार्शल वी.आर.चौधरी हुए सेवानिवृत्त
- -वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दी जानकारी
Airforce : नई दिल्ली। चीन के जारी एलएसी विवाद और वायुसेना के बेड़े में मौजूद आंतरिक चुनौतियों के बीच सोमवार को एयरचीफ मार्शल ए.पी.सिंह ने नए वायुसेनाप्रमुख के रूप में अपना कार्यभार संभाला। यह जिम्मेदारी उन्हें बल के निवर्तमान प्रमुख एयरचीफ मार्शल वी.आर.चौधरी की 30 सितंबर को हुई सेवानिवृत्ति के बाद सौंपी गई है। वायुसेनाप्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले एयरचीफ मार्शल सिंह वायुसेना में उपप्रमुख के पद पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे। वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।
युद्धक क्षमता बढ़ाना होगी शीर्ष प्राथमिकता
30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए वायुसेनाप्रमुख एयरचीफ मार्शल वी.आर.चौधरी ने वायुसेना के इस शीर्ष पद पर करीब तीन साल तक अपनी सेवाएं दीं। उधर, सूत्रों ने बताया कि वायुसेनाप्रमुख के रूप में एयरचीफ मार्शल ए.पी.सिंह की सर्वोच्च प्राथमिकता भविष्य में वायुसेना की युद्धक क्षमता को मजबूती प्रदान करने की होगी। बल के बेड़े में अभी लड़ाकू विमानों की करीब 30 स्क्वाड्रन ही शेष बची हैं। इनमें से मिग-21 बाइसन की दो स्क्वॉड्रन अगले साल सेवानिवृत्त हो जाएंगी। वायुसेना के आधुनिकीकरण, थिएटर कमांड के गठन और एकीकरण जैसे मुद्दे भी उनके भावी विमर्श में शामिल रहेंगे।
5 हजार घंटे की हवाई उड़ान का अनुभव
एयरचीफ सिंह का जन्म 27 अक्टूबर 1964 को हुआ था। वायुसेना में वह दिसंबर 1984 में कमीशन हुए। करीब चार दशक के अपने लंबे कार्य अनुभव के दौरान उन्होंने वायुसेना की विभिन्न शाखाओं में देश, विदेश में अलग-अलग पदों (कमांड, स्टॉफ, प्रशिक्षण और विदेशी) पर कार्य किया। बतौर फाइटर पायलट उन्हें 5 हजार घंटे की हवाई उड़ान का अनुभव है। एयरचीफ मार्शल ए.पी.सिंह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं। इसके अलावा वह एक प्रशिक्षित उड़ान प्रशिक्षक और प्रायोगिक पायलट हैं। 5 हजार घंटे की हवाई उड़ान में उन्होंने बल के स्थिर और घूमने वाले विमानों में उड़ान भरी है। वायुसेना के एक अग्रिम अड्डे पर तैनात रणनीतिक लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन को भी वह कमांड कर चुके हैं।
मिग-29 अपग्रेड टीम का किया नेतृत्व
एयरचीफ मार्शल ए.पी.सिंह ने मास्को में मिग-29 लड़ाकू विमान अपग्रेड परियोजना प्रबंधन टीम का नेतृत्व किया। एलसीए तेजस विमान की उड़ान जांच टीम के परियोजना निदेशक रहे। उनकी महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों में दक्षिण-पश्चिम कमांड और पूर्वी कमांड के एयर डिफेंस कमांडर के पद पर रहे। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय कमांड के प्रमुख के रूप में भी दायित्व संभाला है।
https://vartahr.com/air-chief-marsha…ver-as-iaf-chief/