• Wed. Apr 2nd, 2025

Accident : बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस बेपटरी, 1 की मौत 8 घायल

Byadmin

Mar 30, 2025

Accident

  • -ओडिशा में हादसा, 11 कोच बेपटरी हुए
  • – मेडिकल और इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची
  • – भीषण गर्मी के कारण कुछ यात्री घायल भी हुए
  • – मौके पर ही शिविर में इलाज किया गया

Accident : कटक। ओडिशा के कटक में रविवार को सुबह 11:54 बजे एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) अशोक कुमार मिश्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद क्षेत्र में भीषण गर्मी के कारण कुछ यात्री बीमार भी पड़ गए। उनका दुर्घटना स्थल पर बनाए गए अस्थायी स्वास्थ्य शिविर में इलाज किया गया।

इसलिए हुआ हादसा

अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह से तीन ट्रेन डायवर्ट की गई हैं। फंसे हुए यात्रियों को कामाख्या पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन शाम 5:05 बजे घटनास्थल से रवाना हो चुकी है।

रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा

ओडिशा फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। इससे पहले ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया था- बेंगलुरु से असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या जा रही ट्रेन 12 बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हुई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

https://vartahr.com/accident-bengalu…1-dead-8-injured/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *