• Wed. Nov 12th, 2025

Haryana : सोनीपत के पिपली गांव में खूनी वारदात, जिम से लौटते युवक की मौत का सच क्या है?

Byadmin

Nov 11, 2025

Haryana

  • सोनीपत के पिपली गांव में युवक अजय की पीट-पीटकर हत्या
    • जिम से लौटते वक्त लाठी-डंडों से हमला, अस्पताल में तोड़ा दम
    • हत्या में पूर्व सरपंचऔर गांव के युवकों के नाम आए सामने

सोनीपत। जिले के पिपली गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अजय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह जिम से घर लौट रहा था, तभी बीच रास्ते में कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
अजय को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में पूर्व सरपंच रामनिवास का नाम भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, अजय और आरोपियों के बीच काफी समय से रंजिश चल रही थी। कुछ महीने पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। उस समय अजय ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था।
ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या उसी पुरानी रंजिश का नतीजा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और गांव के माहौल को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सोनीपत पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *