Suraj Kund
- -केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल पहुंचे समापन समारोह में सूरजकुंड
- -2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक लगाए गए मेला में 5 करोड़ का कारोबार
- -आने वाले समय में इसमें ओर भी इजाफा होगा
- -हरियाणा के साथ-साथ देश की समृद्ध संस्कृति, खानपान और परिधान देखने को मिले
चंडीगढ़। केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सरकार उल्लेखनीय कदम बढ़ा रही है और सूरजकुंड की धरा पर लगा यह स्वदेशी दिवाली मेला आत्मनिर्भरता का साक्षात उदाहरण पेश कर रहा है। केंद्रीय मंत्री मंगलवार को सूरजकुंड (फरीदाबाद) में चल रहे दिवाली मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। केंद्रीय मंत्री का सूरजकुंड पहुंचने पर हरियाणा सरकार में पर्यटन एवं विरासत मंत्री डा.अरविंद कुमार शर्मा द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। अरावली की पहाडिय़ों से घिरे सूरजकुंड की खूबसूरत वादियों में आत्मनिर्भर भारत-स्वदेशी मेला की थीम पर आयोजित द्वितीय सूरजकुंड दिवाली मेला सांस्कृतिक विधा के साथ विधिवत रूप से संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्यातिथि ने मेला परिसर में लगी स्टाल का अवलोकन किया और स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे स्टाल संचालकों को इस पुनीत अभियान में भागीदार बनने पर प्रोत्साहित किया।
महर्षि वाल्मीकि पुष्प अर्पित किए
मुख्य चौपाल पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व पर्यटन मंत्री हरियाणा ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया और उपस्थित जनसमूह को उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह स्वदेशी मेला केवल सामान बेचने का माध्यम नहीं है, बल्कि यहां हरियाणा के साथ-साथ देश की समृद्ध संस्कृति, खानपान और परिधान देखने का मिलते हैं। सूरजकुंड दिवाली मेला देश की एकता और अखंडता को मजबूत कर रहा है। आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी मेला की थीम पर आधारित यह मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने लोकल फॉर वोकल को पूरा करने में मील का पत्थर साबित हो रहा है। आने वाले समय में मेले को बढ़ाने की दिशा में और उचित कार्य किए जाएंगे।
डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा दे रहा सूरजकुंड मेला
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस बार आयोजित द्वितीय सूरजकुंड दिवाली मेला में 450 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉल पर इस बार डिजिटल लेनदेन का प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड भी लगाए गए थे। वहीं इससे पहले मेले में सभी स्टॉल की बुकिंग भी ऑनलाइन माध्यम से की गई थी। इससे प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत के संकल्प को बढ़ावा मिला है।
6 दिनों में करीब 5 करोड़ का हुआ कारोबार
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि पिछली बार वर्ष 2023 में लगाए दिवाली मेला से इस बार लोगों में चार गुना इजाफा हुआ है। वहीं इस बार 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक लगाए गए मेला में करीब 5 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। आने वाले समय में इसमें ओर भी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इसमें नवाचार को बढ़ावा देते हुए अधिक से अधिक गुणवत्ता, मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को समावेश करते हुए देश ही नहीं अपितु विश्व भर से पर्यटकों को जोड़ने का काम कर रही है।
https://vartahr.com/suraj-kund-suraj…ia-swadeshi-fair/