Rewari :
– कुसुम, खुशी, रितु, आरती, अदिति,भावना, तनिशा और तनुजा, मनोरमा, अक्षी, सुहानी बनीं विजेता
-पहले दिन विभिन्न लिटरेरी इवेंट्स और फाइन आर्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन
-निदेशक डॉ.यशपाल शर्मा बोले, प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में छुपी प्रतिभा को निखारना
Rewari । हरियाणा के रेवाड़ी में भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के दक्षिण हरियाणा का एकमात्र सरकारी महिला रीजनल सेंटर कृष्ण नगर में दो दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन विभिन्न लिटरेरी इवेंट्स और फाइन आर्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम दूसरे दिन घोषित किए जाएंगे। संस्थान के निदेशक डॉ. यशपाल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन छात्राओं में छुपी प्रतिभा को निखारना है।
अंग्रेजी भाषण में कुसुम, हिंदी भाषणा में अदिति प्रथम
लिटरेरी इवेंट्स जिसमें अग्रेजी भाषण में खुशी प्रथम, भावना द्वितीय तथा निकिता तृतीय रहीं I हिन्दी कविता में कुसुम प्रथम, खुशी द्वितीय तथा कोमल तृतीय रहीं I हरयाणवी कविता में कुसुम प्रथम व रितु द्वितीय रहीं , हिन्दी भाषण में अदिति प्रथम रहीं , अंग्रेजी डिबेट में खुशी प्रथम व अदिति द्वितीय रहीं I संस्कृत श्लोक में आरती प्रथम रहीं। हिन्दी डिबेट में आरती प्रथम रहीं I अंग्रेजी कविता में तनिशा प्रथम रहीं ।
क्ले मॉडलिंग में मनोरमा प्रथम
फाइन आर्ट प्रतियोगिताएँ जिसमें क्ले मॉडलिंग में मनोरमा प्रथम रहीं I पोस्टर मेकिंग में अक्षी प्रथम व निकु द्वितीय रहीं I पेंटिंग में तनुजा प्रथम रहीं I मेहन्दी प्रतियोगिता में सुहानी प्रथम रहीं हैं I इस अवसर पर निदेशक डॉ.यशपाल शर्मा ने कहा कि इन प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में छिपी प्रतिभाओं को उजागर करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है।
ये रहे मौजूद
प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा दूसरे दिन की जाएगी और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ.अनिल कुमार, डॉ. रीनू यादव, सुनिता यादव और नीलम यादव ने निभाई I अंत में सभी का आभार प्रकट करते हुए डॉ.अनिल कुमार यादव ने कहा कि सभी प्रतियोगिताओ के आयोजन की पूरी व्यवस्था की गयी है और प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस अवसर पर डॉ. सोनिया यादव, डॉ. प्रदीप, डॉ. राकेश, वीरेंद्र, रवीन्द्र, निर्मला, सुशीला,मधु बाला आदि उपस्थित रहे