• Tue. Oct 14th, 2025

Suraj kund Mela : कला, संस्कृति और उद्यमिता कस संगम हो फरीदाबाद का सूरजकुंड में दिवाली मेला

Suraj kund Mela

  • 2 से 7 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहे दिवाली मेले
  • -भारी संख्या में लोगों के उमड़ने की संभावाना
  • सरकार ने की पूरी तैयारिंयां, सुरखा के भी कड़े इंतजाम रहेंगे
  • कारीगर और आर्टिस्ट कर रहे हैं ऑनलाइन पंजीकरण
  • विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत अब तक हो चुकी हैं कुल 467 स्टॉल की बुकिंग
  • हरियाणा पर्यटन निगम कारीगरों, आर्टिस्ट्स और उद्यमियों को प्रदान कर रहा है बड़ा मंच

 

चंडीगढ़। फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित होने जा रहे दिवाली मेले की तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही हैं। इस बार दिवाली मेले में भारी संख्या में आगंतुकों के आने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा फरीदाबाद सूरजकुंड में आगामी 2 से 7 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहे दिवाली मेले में स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को आर्थिक सुअवसर तो प्राप्त होंगे ही साथ ही साथ उनकी कला और प्रतिभा को प्रोत्साहन और बढ़ावा भी मिलेगा।

दिखेगी संस्कृति की झलक

 

हरियाणा पर्यटन निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि सूरजकुंड दिवाली मेले में विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत अब तक कुल 467 स्टॉल बुक हो चुके हैं। इनमें आर्ट एंड कल्चर, बुटीक, होम डेकोर, सजावटी सामान जैसे लाइट, दीया, कैंडल्स, टेराकोटा, फूड स्टॉल, गिफ्ट पैक ,चॉकलेट्स, कुकीज़, ड्राई फ्रूट्स आदि, ज्वैलरी, गार्डनिंग संबंधी सामान, प्राकृतिक पौधे, आइसक्रीम, जूस सेंटर, खिलौने, बच्चों के लिए सामान, बर्तन, क्रॉकरी, माटी के सामान और मेटल डेकोरेटिव आइटम्स भी शामिल हैं।

पंजीकरण जरूरी

हरियाणा पर्यटन निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्टॉल बुकिंग की प्रक्रिया हरियाणा सरकार के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने बताया कि  पंजीकरण की सुविधा सरल और पारदर्शी है। प्रवक्ता ने फरीदाबाद के स्थानीय कारीगरों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपनी कला एवं उत्पादों को इस मेले में प्रदर्शित करने हेतु पंजीकरण अवश्य कराएं। इच्छुक कारीगरों को निर्धारित श्रेणियों में आवेदन कर स्टॉल बुकिंग लिंक ([https://mela.haryanatourism.gov.in/e/diwali-mela/book-stall](https://mela.haryanatourism.gov.in/e/diwali-mela/book-stall)) पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

https://vartahr.com/suraj-kund-mela-…entrepreneurship/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *