• Fri. Nov 22nd, 2024

Haryana News : प्रदेश में पारदर्शी तरीके से मिल रही हैं सरकारी नौकरियां : नायब सैनी

मुख्यमंत्री नायब सैनी कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, करनाल के सभागार में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में छात्राओं को सम्मानित करते हुए।मुख्यमंत्री नायब सैनी कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, करनाल के सभागार में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में छात्राओं को सम्मानित करते हुए।

Haryana News

  • अब गरीब के बच्चे भी एचसीएस जैसे पदों पर बिना पर्ची, बिना खर्ची हो रहे हैं नियुक्त
  • मुख्यमंत्री ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के करीब 300 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

Haryana News : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में पारदर्शी तरीके से युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं और प्रदेश में एक ऐसा वातावरण तैयार हुआ है, जिसमें गरीब के बच्चे भी अब एचसीएस ऑफिसर व पुलिस विभाग में इंसपेक्टर के पदों पर नियुक्त हो रहे हैं। अब लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी जीवन में आगे बढऩे का अवसर मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर भी कड़ा प्रहार किया गया है। भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाने पर बड़े से बड़े अधिकारियों को भी बख्शा नहीं जा रहा।

करनाल। मेधावी छात्रा को आशीर्वाद देते सीएम नायब सिंह सैनी।
Haryana News : करनाल। मेधावी छात्रा को आशीर्वाद देते सीएम नायब सिंह सैनी।

मेधावी छात्र सम्मान समारोह को किया संबोधित

मुख्यमंत्री नायब सैनी कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, करनाल के सभागार में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

बच्चे सम्मानित

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की दसवीं व बारहवीं कक्षा में राज्य व जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले करीब 300 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को मेडल पहनाकर व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

https://vartahr.com/haryana-news-3/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *