Rohtak News
- उत्तर प्रदेश के बरेली में मिस और मिसेज उत्तर प्रदेश प्रतियोगिता
- बरेली के मेयर उमेश गौतम ने वसुधा को किया सम्मानित
- डा. वसुधा ने कोरियोग्राफी को प्रतिभागियों ने टैलेंट राउंड में प्रस्तुत किया
Rohtak News : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (पीजीआईएमएस) रोहतक के बायोकेमेस्ट्री विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वसुधा धूपर ने बरेली में आयोजित मिस और मिसेज उत्तर प्रदेश प्रतियोगिता 2024 में बतौर शो कोरियोग्राफर हिस्सा लिया, जिसके लिए उन्हें बरेली के मेयर उमेश गौतम ने द्वारा सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता के दौरान उनके द्वारा की गई कोरियोग्राफी को प्रतिभागियों ने टैलेंट राउंड में प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा।
21 प्रतिभागियों ने भाग लिया
डॉ. वसुधा धूपर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। कार्यक्रम में बरेली के मेयर उमेश गौतम मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। उन्होंने इस शो में बतौर कोरियोग्राफर हिस्सा लिया एवं प्रतिभागियों के टैलेंट राउंड में अहम भूमिका निभाई।
2023 में जीता मिसेज फिट इंडिया
डॉ वसुधा ने बताया कि ड्रीम इवेंट्स की ओर से गत दिवस बरेली के होटल रमाडा में ड्रीम रनवे नाइट, मिस और मिसेज उत्तर प्रदेश 2024 प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी। प्रतियोगिता निदेशक पूनम बिष्ट रही जो प्रजेंट कोच, फेमिना मिसेज डायनेमिक स्टाइलिस्टा हैं। गौरतलब है कि डॉक्टर वसुधा ने वर्ष 2023 में मिसेज इंडिया फिट प्रतियोगिता का खिताब जीता था।
https://vartahr.com/rohtak-news-8/