Agriclture :
-बिना सुपर स्ट्रा सिस्टम धान कटाती मिली कंबाइन तो 30 हजार रुपये जुर्माना भी लगेगा
-धान कटाई में पराली प्रबंधन के लिए हरियाणा सरकार ने उठाया कदम
-खेतों में जाकर कटाई में लगी कंबाइन मशीनों की जांच कर रही कृषि विभाग की टीमें
Agriclture। हरियाणा में अब किसानों को अपनी धान की फसल की कटाई “सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम” (Super Straw Management System) कंबाइन मशीनों से ही करवानी होगी। बिना एसएमएस लगी कंबाइन फसल की कटाई करती मिलीं तो उसे न केवल जब्त किया जाएगा, बल्कि 30 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया जाएगा।सरकार ने पराली प्रबंधन के लिए यह निर्णय लिया है। सरकार का मानना है कि एसएमएस लगी कंबाइन फसल काटते समय पराली प्रबंधन में उपायोगी रहती हैं।
पराली को जलाएं नहीं
गोहना के खंड कृषि अधिकारी डॉ. कुलदीप ने कहा कि किसान धान की फसल की कटाई केवल एसएमएस लगी कंबाइन मशीन से ही करवाएं। बिना एसएमएस लगी मशीन से कंबाइन की कटाई करवाने पर पराली का उचित प्रबंधन नहीं हो पाता है। किसान पराली को जलाएं नहीं। पराली जलाना गैर कानूनी है। विभाग की टीमें खेतों में जाकर मौके का निरीक्षण कर रही हैं। डॉ. कुलदीप ने कहा कि इस समय पीआर और 1509 धान की फसल की कटाई चल रही है। फसल की कटाई करवाने के लिए कंबाइन मशीन पर एसएमएस लगा होना जरूरी है।
एसएमए लगी मशीन से कटवाएं धान
बिना एसएमएस लगी मशीन से किसान फसल की कटाई न करवाएं। बिना एसएमएस लगाए फसल की कटाई करने पर कंबाइन मशीन को जब्त कर लिया जाएगा और पराली जलाने वाले किसान पर मुकद्मा दर्ज होगा और 30 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। शुक्रवार को एटीएम (सहायक तकनीकी प्रबंधक) मुकेश कुमार ने खेतों में जाकर कंबाइन मशीनों को चैक किया। उन्होंने कहा कि धान की पराली जलाना भूमि और पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है। इसे खेत में ही मिला दें जिससे भूमि उपजाऊ बनेगी। इस अवसर पर एटीएम प्रवीन कुमार, एटीएम अमित कुमार, सुपरवाइजर कपिल और संदीप कुमार मौजूद रहे।
https://vartahr.com/agriculture-padd…l-be-confiscated/