Haryana News
-नर्सिंग स्टाफ कर्मी पर आरोप भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद
-डीएसपी सहित जांच के लिए पहुंची तीन टीमें, मामला हुआ दर्ज
कैथल। कैथल के उजाला सिग्नस अस्पताल में एक नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी पर इलाज के लिए दाखिल महिला से छेड़खानी के आरोप लगे हैं। महिला डिलीवरी के लिए रविवार को अस्पताल में दाखिल हुई थी। डिलीवरी के बाद बच्चे की तो मौत हो गई, लेकिन महिला को स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल के आईसीयू में दाखिल कर इलाज किया जा रहा था। रात को आशीष नाम के स्टाफ कर्मी की वहां देखरेख में ड्यूटी थी। आरोप है कि रात को उक्त कर्मचारी ने महिला के साथ छेड़खानी की। उसके शरीर के अंगों को छुआ। सुबह के समय महिला ने यह बात अपने पति को बताई। इसे लेकर परिजनों द्वारा आशीष के साथ धक्का मुक्के भी की गई लेकिन वह मौके से फरार हो गया। जैसे ही महिला के परिजनों को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने डायल 112 व पुलिस टीम को सूचना दी।
आरोपित से की जा रही पूछताछ
सूचना मिलते ही डीएसपी गुरविंद्र सिंह, सीआईए व सिविल लाइन थाना टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस यहां पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उक्त स्टाफ कर्मी ने महिला के साथ वास्तव में छेड़खानी की है या नहीं। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले को लेकर डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सिग्नस अस्पताल में किसी महिला पेशेंट से छेड़खानी हुई है। वे मौके पर पहुंच गए। स्टाफ मेंबर पर ही छेड़खानी का आरोप है। इस संबंध में पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। परिजनों ने जो शिकायत दी है उसकी जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर अस्पताल के उच्च अधिकारी मीडिया से बात करने से बचते नजर आए बाद में अस्पताल के महाप्रबंधक सुरेंद्र कैंदल ने कहा कि अगर कर्मचारी पर लगे आरोप सही हैं तो अस्पताल की ओर से भी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस भी जांच कर रही है। जो कार्रवाई होगी वह की जाएगी।