• Fri. Nov 22nd, 2024

Paris Olympics : शॉट पुटर आभा खटुआ का नाम सूची से गायब

shot putter abha khatuashot putter abha khatua

Paris Olympics

  • खेल मंत्रालय ने एथलीट को दिया बड़ा झटका  
  • ट्रैक और फील्ड टीम में अब 29 सदस्य शामिल 
  • भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने 30 सदस्यों की घोषणा की थी

Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू होने से पहले भारत के खेल मंत्रालय की ओर से एक चौंकाने वाली खबर आई है। इस बार कुल 118 एथलीट्स ने क्वालिफाई किया था, लेकिन मंत्रालय की नई सूची में शॉट पुटर आभा खटुआ का नाम शामिल नहीं किया गया है। अब कुल 117 खिलाड़ी ओलंपिक में भाग लेंगे। राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी गोला फेंक एथलीट आभा खटुआ ने हाल में परिवार में हुए हादसे के बावजूद ओलंपिक में भाग लेने का फैसला किया था, लेकिन खेल मंत्रालय ने उन्हें झटका दे दिया। आभा 11 जुलाई को अपने अन्य साथियों के साथ भारत के ओलंपिक जाने वाले एथलेटिक्स दल के ‘बेस’ तुर्किये के स्पाला के लिए गई थीं। लेकिन अगले ही दिन विश्व एथलेटिक्स द्वारा जारी ट्रैक और फील्ड ओलंपिक प्रतिभागियों की सूची में उनका नाम नहीं था। विश्व रैंकिंग के जरिये पेरिस के लिए क्वालीफाई करने वाली 29 वर्षीय आभा का नाम फिर खेल मंत्रालय द्वारा मंजूर 117 सदस्यीय भारतीय दल से भी नदारद था। ट्रैक और फील्ड टीम में अब 29 सदस्य हैं जबकि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा 30 सदस्यों की घोषणा की गई थी।

नहीं बताया कारण
आभा का नाम हटाने के पीछे खेल मंत्रालय ने कोई भी कारण नहीं बताया। उन्हें लेकर अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि चोट लगने, डोपिंग का उल्लंघन करने या किसी अन्य तकनीकी समस्या के कारण उनका नाम हटाया गया है। बता दें कि आभा ने वर्ल्ड रैंकिंग के जरिए पेरिस ओलंपिक में कोटा हासिल किया था।

https://vartahr.com/paris-olympics-2/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *