• Sat. Aug 30th, 2025

Haryana News :  हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त तक चलेगा, बीएसी की बैठक में फैसला

Haryana News

  • -कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक में लिया गया निर्णय
  • -25 अगस्त को 2 से 6 बजे तक और 26 अगस्त को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक कार्यवाही चलेगी
  • – 27 अगस्त को कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रारंभ होगी। 23 और 24 अगस्त को राजकीय अवकाश
  • -कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक के बाद 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई

Haryana News :  चंडीगढ़। विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्‍त तक चलेगा। यह निर्णय शुक्रवार को विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता में आयोजित कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक में लिया गया। पूर्व सरकार की ओर से विधान सभा सचिवालय को 3 दिन सत्र चलाने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन शुक्रवार को बीएसी की बैठक में कार्य पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सदन की कार्यवाही एक दिन के लिए बढ़ाने पर सहमति बनी। बीएसी की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह, ऊर्जा मंत्री अनिल विज, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा, सामाजिक कल्याण एवं अंत्योदय मंत्री कृष्ण कुमार, विधान सभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा, विधायक गीता भुक्कल, विधायक सावित्री जिंदल और विधायक अर्जुन चौटाला शामिल रहे। बीएसी में लिए गए निर्णय अनुसार 25 अगस्त को 2 से 6 बजे तक और 26 अगस्त को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक कार्यवाही चलेगी। 27 अगस्त को कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रारंभ होगी। 23 और 24 अगस्त को राजकीय अवकाश रहेगा।

2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू

कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक के बाद 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई। विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में आज की कार्यवाही में आई बाधा को दूर करने तथा भविष्य में कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने पर सहमति बनी। सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल सिंह ढांडा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल, इनेलो विधायक अर्जुन सिंह चौटाला, निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल मौजूद रहे।

विस अध्यक्ष का साइकिल या ई-रिक्शा से विधान सभा पहुंचने का आह्वान

विधान सभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए सभी विधायकों से 26 अगस्त को साइकिल या ई-रिक्शा से पहुंचने का आह्वान किया है। उन्होंने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि नशामुक्ति और पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज और सरकार को मिलकर प्रयास करने होंगे। इस दिशा में 26 अगस्त को सदन के सभी सदस्य साइकिल या ई-रिक्शा से पहुंचकर इस दिशा में सहयोग करें। विधायकों को उनके आवास या एमएलए हॉस्टल से विधान सभा भवन तक लेकर आने के लिए साइकिल या ई-रिक्शा का प्रबंध विधान सभा सचिवालय की ओर से किया जाएगा।

https://vartahr.com/haryana-news-mon…n-in-bac-meeting/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *