• Tue. Oct 14th, 2025

National News

  • राजनाथ की अध्यक्षता में राजग दलों की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया फैसला
  • -उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन 21 अगस्त तक दाखिल किए जा सकते हैं
  • -मतदान 9 सितंबर को होगा और मतगणना भी उसी दिन होगी

 

National News :  नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को गठबंधन का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुनने के लिए अधिकृत किया है। यह फैसला राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसद परिसर में भाजपा के प्रमुख नेताओं और उनके सहयोगियों की एक बैठक में लिया गया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजग ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सत्तारूढ़ गठबंधन का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने का अधिकार दिया है। संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि यह सर्वसम्मति से लिया गया फैसला है। बैठक में राजनाथ के अलावा जेपी नड्डा और अमित शाह, जदयू के ललन सिंह, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, तेदेपा के लवू श्रीकृष्ण देवरायलु और लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान भी शामिल हुए। ज्ञात हो कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन 21 अगस्त तक दाखिल किए जा सकते हैं। मतदान 9 सितंबर को होगा और मतगणना भी उसी दिन होगी।

दो नामों पर प्रारंभिक चर्चा

उपराष्ट्रपति पद के लिए पार्टी में अब तक दो नामों पर प्रारंभिक चर्चा की बात सामने आई है। इनमें पहला नाम गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और दूसरा नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का है। इनमें देवव्रत उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ की तरह ही जाट वर्ग से हैं, जबकि बरेली से कई बार सांसद रहे गंगवार कुर्मी बिरादरी से हैं। गंगवार को बीते लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला था। विपक्षी दलों द्वारा भी आने वाले दिनों में चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के चयन पर विचार-विमर्श किए जाने की उम्मीद है।

धनखड़ ने 21 जुलाई को दिया था इस्तीफा

चुनाव आयोग ने 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बने एक निर्वाचक मंडल द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा किया जाता है और ऐसे चुनाव में मतदान गुप्त मतदान द्वारा होता है। उपराष्ट्रपति के कार्यकाल की समाप्ति से उत्पन्न रिक्ति को भरने के लिए चुनाव, कार्यकाल की समाप्ति से पहले ही संपन्न हो जाता है। ज्ञात हो कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था।

https://vartahr.com/national-news-vi…m-modi-and-nadda/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *