CET EXAM
- राष्ट्रीय राजमार्ग 334-बी पर कार दुघर्टना
- रेवाड़ी से परिवार सहित आई थी अंजना
- आठ माह की बेटी और देवर भी गंभीर रूप से घायल
CET EXAM : खरखौदा। राष्ट्रीय राजमार्ग 334-बी पर शुक्रवार सुबह खरखौदा से सोनीपत की ओर जा रही एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें रेवाड़ी की अंजना की इलाज के दौरान पीजीआई रोहतक में मौत हो गई। हादसे में अंजना की आठ माह की बेटी याश्विन और देवर सिद्धार्थ गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका उपचार पीजीआई रोहतक में जारी है।
खरखौदा के पास हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजना अपने पति प्रदीप, बेटी और देवर सिद्धार्थ के साथ सोनीपत में आयोजित सीईटी परीक्षा देने के लिए रेवाड़ी जिले के गांव बड़ावास से आई-10 कार में रवाना हुई थी। जैसे ही उनकी कार सुबह करीब पौने 6 बजे खरखौदा के पास ड्रेन नंबर 8 के नजदीक पहुंची, सामने चल रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे कार चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन रैलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड पर पलट गया। हादसे में चारों लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत खरखौदा के सरकारी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अंजना, सिद्धार्थ और याश्विन को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान अंजना की मृत्यु हो गई। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे ने परीक्षा देने जा रहे परिवार के सपनों को चूर कर दिया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।