Kissan
- -सीहोर से 90 साल के किसान का दिल दुखाने वाला वीडियो वायरल
- -किसान, अमर सिंह कहते हैं जिंदगी ने हमें कोई विकल्प नहीं दिया
Kissan : सीहोर। जिले से एक किसान का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। किसान खुद जुतकर हकाई कर रहा है। 90 साल के बुजुर्ग किसान का ये वीडियो अलग ही तस्वीर को बयां कर रहा है। करीब सात दशक पहले मदर इंडिया फिल्म में ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी। ग्राम तज अमरोद के 90 वर्षीय किसान अमर सिंह के पास केवल तीन एकड़ जमीन है, आज भी अपने खेतों में खुद हल चलाते हैं। उनके पास न तो ट्रैक्टर है और न ही कोई आधुनिक कृषि उपकरण, लेकिन उनके हौंसले और मेहनत में कोई कमी नहीं है। बुजुर्ग किसान ट्रैक्टर, बैलगाड़ी नहीं होने के कारण खुद हल की तरह जुत गया है। अमर सिंह कहते हैं- मैं रुक नहीं सकता, मेरी बांहें कांपती हैं, बोझ से मेरे पैर जवाब देने लगते हैं, कभी-कभी गर्दन भी थक जाती है… लेकिन जिंदगी ने हमें कोई विकल्प नहीं दिया। बहू हल खींचते समय हल को घेरती है। पिछले दस साल से सोयाबीन जवाब दे रही है।
https://vartahr.com/kissan-compulsio…to-buy-a-tractor/