• Wed. Jul 30th, 2025

PM Modi Cyprus Visit : साइप्रस पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति निकोस ने एयरपोर्ट पर किया भव्य स्वागत, भारतीय समुदाय से मिले

PM Modi Cyprus Visit

  •  द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे
  • मोदी बोले, हवाई अड्डे पर मेरे स्वागत में विशेष गर्मजोशी प्रकट करने के लिए साइप्रस के राष्ट्रपति का आभार
  • व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण गति मिलेगी, तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के तहत यहां पहुंचे
  •  दो दिन साइप्रस में रहेंगे, इसके बाद कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग
  •  18 जून से क्रोएशिया की यात्रा करेंगे
  •  साइप्रस जाने वाले तीसरे भारतीय प्रधानमंत्री
  •  इससे पहले इंदिरा गांधी और अटल बिहारी ने किया था दौरा

PM Modi Cyprus Visit : निकोसिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर साइप्रस पहुंचे। इस यात्रा के दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे। विशेष गर्मजोशी प्रदर्शित करते हुए राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया। मोदी दो दशकों में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘साइप्रस पहुंच गया हूं। हवाई अड्डे पर मेरे स्वागत में विशेष गर्मजोशी प्रकट करने के लिए साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस को मेरा आभार। यह यात्रा भारत-साइप्रस संबंधों में विशेष रूप से व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी। मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण के तहत यहां पहुंचे हैं। पीएम ने यहां भारतीय समुदाय के लाेगों से भी मुलाकात की। इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगे।

द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘साझा मूल्यों और आकांक्षाओं पर आधारित एक विश्वसनीय साझेदारी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साइप्रस पहुंच चुके हैं। गर्मजोशी प्रकट करते हुए विशेष गहरे ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाते हुए राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस और विदेश मंत्री कॉन्स्टेंटिनोस कोम्बोस ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।’ ‘द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए व्यापक चर्चा होगी।’
इससे पहले, मोदी ने नयी दिल्ली से रवाना होने से पहले एक वक्तव्य में कहा कि साइप्रस एक करीबी मित्र और भूमध्यसागरीय क्षेत्र में तथा यूरोपीय संघ में महत्वपूर्ण साझेदार है।

व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस की राजधानी निकोसिया में राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे और लिमासोल में व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करेंगे। साइप्रस से वह कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के कनानास्किस जाएंगे। जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद मोदी क्रोएशिया रवाना होंगे, जहां वह राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच तथा प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ बैठक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *