Sirsa Murder
- पति ने पुलिस को फोन कर कहा, मैंने अपनी बीवी को मार डाला, लाश पड़ी है, आ जाओ
- पुलिस से कहा, मैंने अपनी आंखें बंद कर ली और जोर लगाकर कस्सी मार दी, एक बार में गर्दन शरीर से अलग हो गई -ग्रामीणों बाेले, आरोपित पति दिहाड़ी मजदूरी करता, दो बच्चे हैं, माया घर में ही किरयाना व मनिहारी की दुकान चलती थी
- अब पुलिस कर रही है हत्याकांड के हर पहलू से जांच
Sirsa Murder : चोपटा/सिरसा। गांव रामपुरा ढिल्लों में एक गुस्साए पति रोहताश ने घर में सोई हुई पत्नी माया देवी (35) की कस्सी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। इसके बाद रोहताश ने खुद ही पुलिस को फोन कर कहा कि उसने अपनी पत्नी को मार दिया है। घर में लाश पड़ी है आ जाओ। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सिरसा भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि रोहताश ने अलसुबह वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो रोहताश शव के पास बैठा था।
पुलिस को यह दिया जवाब
पुलिस ने आरोपित से पूछा कि हत्या क्यों की तो चुप रहा। कैसे की तो बोला कि मैंने अपनी आंखें बंद कर ली और जोर लगाकर कस्सी मार दी। एक बार में गर्दन शरीर से अलग हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित पति दिहाड़ी मजदूरी करता है। उसके दो बच्चे हैं। माया घर में ही किरयाना व मनिहारी की दुकान चलती थी। नाथूसरी चोपटा थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि यह घटना अत्यंत दुखद है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों को और स्पष्ट किया जाएगा। पुलिस अब हत्याकांड के हर पहलू की जांच कर रही है।