Videsh Yatra
- -दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व इमीग्रेशन एक्ट के तहत केस
- -कुछ दिन थाईलैंड में रखने के बाद वापस भारत भेज दिया
Videsh Yatra : जींद। जींद के 3 युवकों को साउथ कोरिया भेजने का झांसा देकर 13.74 लाख रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, इमीग्रेशन एक्ट समेत भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया है। लोको कालोनी निवासी पवन कुमार, गांव अमरहेड़ी निवासी अर्जुन, चंद्रलोक कालोनी निवासी मुकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे तीनों बेरोजगार हैं। उनका संर्पक दया बस्ती निवासी प्रवीण व अमरहेड़ी निवासी दीपक से हुआ। प्रवीण ने बताया कि वह युवकों काे विदेश भेजने का काम करता है। उन्होंने पटियाला चौक पर कार्यालय खोला हुआ है। इसके बाद दीपक से बात हुई।
यह दी जानकारी
दोनों ने बताया कि उन्हें वर्क वीजा पर साउथ कोरिया भेज देंगे। वहां पर लाखों में कमाई होगी, जिसकी एवज में प्रत्येक से साढ़े तीन लाख रुपये लिए गए। उन्होंने दस्तावेज तैयार कर आरोपितों को दे दिए। तीनों पीडि़त आरोपितों को 12 सितंबर 2024 तक 13 लाख 74 हजार रुपये दे चुके थे। जिसके बाद आरोपित उन्हें थाईलैंड ले गए। जहां पर आरोपितों ने उनके पासपोर्ट, वीजा अपने कब्जे में ले लिए और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। काफी दिनों तक थाईलैंड रखने के बाद उन्हें साउथ कोरिया भेजने की बजाय वापस भारत भेज दिया और उनके पैसे भी हनीं लौटाए।
https://vartahr.com/videsh-yatra-rs-…t-to-south-korea/