Fraude
- – 13 दिन में 16.26 लाख रुपये ठगे थे
- -आरोपिताें में एक भिवानी, एक रोहतक और दो राजस्थान के
- -व्हाट्सएप कॉल कर मनी लॉन्डि्रग में शामिल होने का दिखाया था डर
Fraude : भिवानी। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को 13 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 16.26 लाख रुपये ठगने के मामले में 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान कपिल पुत्र लीलू राम निवासी बैंक कॉलोनी, भिवानी, अलीम पुत्र धर्मबीर निवासी निगाना, कलानौर रोहतक, मोहम्मद इस्लाम पुत्र बाबू निवासी वार्ड नंबर-22 सादलपुर चुरु और मयंक पुत्र सुशील निवासी वार्ड नंबर-24 सादलपुर चुरु, राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
ऐसे की गई ठगी
महम रोड भिवानी निवासी वृद्ध व्यक्ति ने थाना साइबर क्राइम पुलिस भिवानी को शिकायत में बताया कि 30 जनवरी को उनके व्हाट्सएप पर कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को ईडी अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है। आपके खिलाफ एक नॉन बेलेबल वारंट भी जारी किया गया है। आरोपित ने उन्हें बताया कि आपको होम अरेस्ट करके पूछताछ करेंगे, वहीं डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर आरोपियों के द्वारा 13 दिन उन्हें डिजिटल अरेस्ट करके 16,26,000 रुपये हड़प लिए। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया था। अब सभी आरोपित पकड़ गए।
https://vartahr.com/fraud-4-arrested…erson-in-bhiwani/