Holiday
- हरियाणा सरकार ने जारी किए आदेश
- आदेश का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
Holiday : चंडीगढ़। प्रदेश के सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में 12 फरवरी को रविदास जयंती का अवकाश रहेगा। सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रखने के आदेश पंचकूला शिक्षा विभाग मुख्यालय की ओर से जारी कर दिए गए हैं। साथ ही साफ कर दिया गया है कि किसी भी स्कूल में कक्षाएं संचालित नहीं की जाएं। स्कूल संचालक अवकाश का पालन नहीं करता, तो इस तरह के संचालकों पर कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर स्कूल प्रशासन को निर्देशित किया है कि सभी शिक्षण संस्थान इस आदेश का सख्ती से पालन करें।
यह दी चेतावनी
यहां पर बता दें कि कुछ स्कूल संचालकों द्वारा राजपत्रित अवकाश के बावजूद भी स्कूलों को खुला रखा जाता है, जिससे शिक्षा विभाग को बार-बार नोटिस जारी करने की नौबत आती है। कईं जिलों से इस तरह की शिकायतें लगातार प्रदेश मुख्यालय पर आती रहती हैं। 12 फरवरी को रविदास जयंती के कारण सरकारी अवकाश घोषित किया है, जिसे लेकर शिक्षा विभाग ने विशेष सख्ती बरती है।