• Sun. Jan 25th, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Haryana : हर ब्लॉक में बनेगी आईटीआई, ग्रामीण युवाओं के लिए 250 जिम का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।

Haryana :

  • राष्ट्रीय युवा दिवस पर सीएम नायब ने दी कई सौगात
  • अंतर युवा क्लब खेलों को वार्षिक खेल कैलेंडर में शामिल करेंगे
  • 20 ब्लाकों में आई.टी.आई. खोलने पर 400 करोड़ खर्च होंगे
  • विदेशी भाषाओं में युवाओं को दक्ष बनाने के लिए बनेगी खास नीति

Haryana : चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर प्रदेश के युवाओं को कई बड़ी सौगात दी हैं। सीएम ने ग्रामीण युवाओं के लिए 250 जिम का एक साथ उद्घाटन किया। वहीं, 8 अधिसूचित खेलों के लिए मुफ्त खेल उपकरण और राज्य के वार्षिक खेल कैलेंडर में अंतर युवा क्लब खेलों को शामिल करने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर ब्लॉक में कम से कम एक आईटीआई खाेली जाएगी। राज्य के 142 ब्लाक में से 26 ब्लाक ऐसे हैं जहां आईटीआई नहीं है। इनमें से 6 ब्लॉकों में नए सरकारी आईटीआई खोलने का प्रस्ताव पहले ही स्वीकृत हो चुका है। शेष 20 ब्लाकों में आईटीआई खोलने के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा सीएम ने कहा कि विदेशी भाषाओं में युवाओं को दक्ष बनाने के लिए एक खास नीति बनाने और उसे संबंधित एजेंसी से प्रमाणित करवाने का खर्च भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। मुख्यमंत्री सैनी राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे।

गीत का लोकार्पण

सीएम ने इस मौके पर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए प्रेरित करने वाले एक गीत का भी लोकार्पण किया, जिसको प्रसिद्ध गायक नवीन पुनिया ने गाया है। उन्होंने आईटीआई के प्रशिक्षुओं को जॉब के ऑफर लेटर भी प्रदान किए। एनएसएस के अवार्डी युवाओं और वालंटियर्स को भी सम्मानित किया।

हमने युवाओं को खुला आसमान दिया

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार का यह तीसरा कार्यकाल है। पिछले दो कार्यकालों के 10 वर्षों में हमने पूरा प्रयास किया है कि आपको खुला आसमान दें। 21वीं सदी की आधुनिक शिक्षा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर रहे हैं। हाथ के हुनर से कमाल करने वाले नौजवानों की मदद के लिए पी.एम. विश्वकर्मा योजना लागू की है। प्रदेश के युवाओं को स्किल से जोड़ने के लिए राज्य में देश का पहला श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय भी खोला गया है। हमले तीसरे कार्यकाल में 2 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर पक्की सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है।

आठ खेलों के लिए दिए जाएंगे मुफ्त खेल उपकरण

सीएम ने बताया कि 8 अधिसूचित खेलों के लिए मुफ्त खेल उपकरण दिए जाएंगे। इन खेलों में वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, मुक्केबाजी, कुश्ती, जूडो और क्रिकेट शामिल हैं। हर साल खेल विभाग युवा क्लबों के लिए दो साहसिक खेल शिविरों का आयोजन करेगा।

https://vartahr.com/haryana-iti-to-b…-for-rural-youth/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *