Cyber Crime
-युवक के अलग-अलग चार खातों से हजारों रुपये की राशि ठगी
-साइबर थाना पुलिस व राई थाना पुलिस ने पीड़ितों के बयान पर मुकदमें दर्ज कर की जांच शुरू
Cyber Crime : सोनीपत। जिले में साइबर ठगों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। साइबर ठगों ने एक युवक को शेयर मार्केट में कमाई का लालच देकर 34.83 लाख रुपये की राशि ठगी ली। ठगों ने उसे फ्री शेयर ट्रेडिंग सिखाने के बहाने झांसे में लिया था। पीड़ित ने मामले को लेकर साइबर थाने में शिकायत दी। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं राई थाना क्षेत्र में युवक को झांसे में लेकर उसके खातों से तीन लाख से ज्यादा की राशि निकाल ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चार मरला निवासी सुमित कुमार अरोड़ा ने बताया कि उसके पास गत 14 दिसंबर को टेलीग्राम पर फ्री में ट्रेडिंग सीखने का संदेश मिला था। जिसके बाद उसे पायल अग्रवाल के तौर पर परिचय देने वाली युवती ने उसको वाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया। बाद में उनको कुछ समय तक शेयर ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी गई।
कई टास्क भी दिए
उनको कमाई का लालच देकर कुछ टास्क भी दिए गए। जिनको पूरा करने पर कुछ रुपये भी दिए गए। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर उनसे अलग-अलग खातों में 34.83 लाख रुपये डलवा लिए गए। इसके बाद जब वह रुपये निकालने लगे तो नहीं निकले। उनसे और रुपये मांगे जाने लगे। लेकिन उसके रुपये वापिस नहीं किए जा रहे है। इस संबंध में परिजनों को अवगत करवाया। उसके बाद पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एसआई गिरीश ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द से जल्द ठगों का पता लगाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
चार खातों में ली राशि
वहीं सेक्टर-35 स्थित एक्सप्रेस सिटी निवासी रेजीडेंट के चार बैंक खातों से साइबर ठगों ने 3.44 लाख रुपये की नकदी निकाल ली। पीड़ित को जब पता लगा तो राई थाना की राजीव गांधी एजुकेशन सिटी चौकी में शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक्सप्रेस सिटी के रेजीडेंट सुधीर कुमार ने बताया कि उनके चार अलग-अलग बैंक में खाते हैं। उनके बैंक खाते मुरथल स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एटलस रोड स्थित उत्कृष स्माल फाइनेंस बैंक, बहालगढ़ स्थित केनरा बैंक व एटलस रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के खातों से किसी ने 3.44 रुपये निकाल लिये। राई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
https://vartahr.com/cyber-crime-34-8…to-many-accounts/