• Wed. Dec 18th, 2024

Murder : हरियाणा में महिला का सिरकटा शव मिला

वारदात स्थल पर लिए नमूने एकत्र करती जांच टीम।वारदात स्थल पर लिए नमूने एकत्र करती जांच टीम।

Murder

  • -सोनीपत में गला व अंगुलियां काटकर महिला की हत्या
  • -दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, झाड़ियाें में फेंकी लाश
  • घर पर नाइट ड्यूटी की बोलकर गई थी महिला
  • बहालगढ़ रोड पर एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मचारी थी
  • शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले
  • सेक्टर-27 शहर थाना व एफएसएल की टीम ने वारदात स्थल से नमूने किए एकत्रित

Murder : सोनीपत। सोनीपत में शुक्रवार को एक महिला की सिर और अंगुलियां काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात का खुलासा होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सेक्टर-27 शहर थाना क्षेत्र में स्थित ऑटो मार्केट के पास महिला का सिरकटा शव (धड़) बरामद हुई है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम ने वारदात स्थल से नमूने एकत्रित किए है। उसके बाद बिना सिर के ही शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के शरीर पर अन्य चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है।

अभी तक नहीं मिली गर्दन

पुलिस ने महिला के धड़ को कब्जे में ले लिया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक गर्दन नहीं मिल पाई थी। गर्दन की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्र को खंगाला जा रहा है। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया। महिला की पहचान करने के लिए पुलिस आसपास क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर रही है।

महिला का पति सामने आया

इस बीच मूलरूप से बिहार फिलहाल देवडू रोड निवासी एक व्यक्ति ने दावा किया कि जिस महिला की हत्या की गई है, वह उनकी पत्नी है। जो बहालगढ़ रोड पर एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मचारी थी। वह बृहस्पतिवार देर शाम को रात की ड्यूटी पर अस्पताल गई थी, लेकिन सुबह तक नहीं लौटी थी। बाद में उसकी हत्या की सूचना मिली है।

महिला के साथ की गई दरिंदगी

पुलिस ने बताया कि महिला के शरीर पर भी चोटों के निशान भी मिले हैं। आशंका जाहिर की जा रही है कि महिला के साथ पहले दरिंदगी की गई है। इसके बाद महिला की हत्या कहीं और कर धड़ यहां फेंका गया है, जबकि गर्दन कहीं और। हमलावर ने महिला पर तबड़तोड़ वार किए। महिला ने बचाव में हाथ आगे किए, जिसके चलते हाथों पर तेजधार हथियार के काफी निशान है। इसके बाद जब महिला बेसुध हुई तो आरोपित ने तेजधार हथियार से उसकी गर्दन काट दी।

हत्या का मुकदमा दर्ज

एक व्यक्ति सामने आया है, जिसने महिला की पहचान होने की पुष्टि हुई है। लेकिन वह संदिग्ध लग रहा है, महिला के पति ने उसकी साड़ी से पहचान की है। पुलिस की चार टीमें हत्यारे की तलाश में जुटी हुई हैं। हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

-सवित कुमार प्रभारी सेक्टर-27 शहर थाना सोनीपत।

https://vartahr.com/murder-womans-he…found-in-haryana/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *