• Wed. Jan 22nd, 2025

Fraud : दिल्ली में ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर बुजुर्ग से ठगे 18.70 करोड़

सांकेतिक तस्वीर।सांकेतिक तस्वीर।

Fraud

  • 750 से अधिक खातों में करवाए पैसे ट्रांसफर
  • अहमदाबाद से तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

Fraud : नई दिल्ली। ग्रेटर कैलाश इलाके में जालसाजों ने खुद को ईडी का अधिकारी बताकर 65 साल के बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 18.70 करोड़ रुपये ठग लिए। बुजुर्ग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल आईएफएसओ ने मामले की जांच करते हुए अहमदाबाद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि गैंग के सरगना ने गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम ट्रांसफर करने में किया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि जालसाजों ने ठगी की रकम को 750 से अधिक बैंक खातों में ट्रांसफर किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेटर कैलाश निवासी अरुण कुमार जैन ने साइबर क्राइम पोर्टल पर ठगी की शिकायत की थी जिसके जरिए स्पेशल सेल की साइबर सेल में शिकायत मिली। इसके बाद साइबर सेल ने पीड़ित का बयान दर्ज किया।

तीन राज्यों में मारे छापे

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल नंबर और उस बैंक खाते की जांच की, जिसमें रुपये ट्रांसफर किए गए थे। जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस टीम ने कई दिनों तक तीन राज्यों में छापे मारे और फिर गुजरात के अहमदाबाद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मुनाफा देने का झांसा दिया

पीड़ित ने बताया कि अज्ञात लोगों ने एक कंपनी में ऑनलाइन पैसे निवेश करने पर मुनाफा देने का झांसा दिया। आरोपियों ने उन्हें बताया कि रकम दोगुनी हो जाएगी। बातचीत के बाद हालांकि पीड़ित ने निवेश करने से मना कर दिया लेकिन आरोपियों को पीड़ित के पास काफी पैसे होने की जानकारी मिली। पीड़ित ने बताया कि उसके बाद उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया, कॉलर ने खुद को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का अधिकारी बताया। आरोपी ने पीड़ित को वीडियो कॉल पर बात करने के लिए कहा। वीडियो कॉल करने पर आरोपी ने उनसे बैंक खाते में बड़ी रकम होने की जानकारी मांगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *