• Wed. Dec 18th, 2024

Bima Sakhi : महिलाओं के लिए शुरू होगी बीमा सखी योजना, पीएम पानीपत से करेंगे ऐलान

पानीपत में रैली स्थल का जायजा लेते सीएम नायब सिंह सैनी।पानीपत में रैली स्थल का जायजा लेते सीएम नायब सिंह सैनी।

Bima Sakhi

  • सोमवार को पानीपत की धरा से शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले, महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर
  • मुख्यमंत्री ने पानीपत पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
  • महिलाओं को सशक्त बनाना केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता

Bima Sakhi : पानीपत। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को ऐतिहासिक नगरी पानीपत के सेक्टर 13-17 में सोमवार को आयोजित होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार महिला सशक्तीकरण को लेकर हमेशा से गंभीर रही है।सरकार महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में कार्य कर रही है। 9 दिसंबर को पीएम मोदी महिलाओं के लिए बीमा सखी योजना को लॉन्च करेंगे। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया की पानीपत का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमा सखी योजना से महिलाएं और सशक्त होंगी व रोजगार के नए अवसर सर्जित होंगे। सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से भी महिलाओं के जीवन स्तर को आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता का हिस्सा है।

क्या है बीमा सखी योजना

इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा से जुड़े काम के लिए सक्षम बनाया जाएगा। इस योजना के जरिए महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी नियुक्त किया जाएगा यानी उन्होंने एलआईसी का एजेंट बनाया जाएगा। योजना में जुड़ने के बाद महिलाएं लोगों का बीमा कर सकेंगी। सरकार की इस स्कीम से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को खासा लाभ होगा।

यह लाभ मिलेगा

बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को 7,000 से 21,000 रुपये तक हर महीने दिए जाएंगे। योजना की शुरुआत में महिलाओं को हर महीने 7000 रुपये दिए जाएंगे। तो वहीं दूसरे साल में यह राशि 6000 रुपये कर दी जाएगी। तो तीसरे साल में 5000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। इसके अलावा महिलाओं को 21,000 रुपये का अलग से योगदान दिए जाएगा। जो महिलाएं अपने बीमा के टारगेट पूरा करेंगी उन्हें अलग से कमीशन भी दिया जाएगा।

35,000 महिलाओं को रोजगार

सरकार की ओर से शुरू की गई बीमा सखी योजना के पहले फेज में 35,000 महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा, तो वहीं बाद में 50,000 महिलाओं को योजना में और लाभ दिया जाएगा। योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाओं की उम्र 18 से लेकर 50 साल तक होनी जरूरी है। 10th क्लास तक मिनिमम क्वालीफिकेशन भी जरूरी होगी।

https://vartahr.com/bima-sakhi-bima-…nce-from-panipat/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *