• Thu. Dec 26th, 2024

Delhi : निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

सुरक्षा के चलते सभी बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया।सुरक्षा के चलते सभी बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया।

Delhi

  • ईमेल के जरीये दी गई चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई
  • अधिकारियों ने स्कूल तलाशी ली, धमकी अफवाह निकली
  • एक दिन पहले ही प्रशांत विहार में हुआ था ब्लास्ट

Delhi : नई दिल्ली। दिल्ली में रोहिणी के एक निजी स्कूल को शुक्रवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। यह स्कूल प्रशांत विहार के उस स्थल के एक किलोमीटर दायरे में है जहां बृहस्पतिवार को कम तीव्रता का धमका हुआ था। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि स्कूल परिसर में गहन तलाशी के बाद धमकी महज अफवाह साबित हुई। एक अधिकारी के अनुसार, ईमेल के जरिए ‘वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल’ (वीजीएस) को बम की धमकी के संबंध में दिल्ली पुलिस की तरफ से सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर सूचना मिली।

कोई संदिग्ग्ध वस्तु नहीं मिली

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्तों का दस्ता और डीएफएस के कर्मचारियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच की और तलाशी ली। अधिकारी ने बताया कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी अफवाह साबित हुई।

सभी बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला

वीजीएस की प्रधानाचार्य डॉ. नमिता सिंघल ने कहा कि स्कूल की आधिकारिक ईमेल पर बम की धमकी मिली। ‘ईमेल मिलने के बाद हमने सभी छात्रों और कर्मचारियों को स्कूल से बाहर निकाल लिया।’अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।’

प्रशांत विहार ब्लास्ट में केस दर्ज

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में एक सिनेमा हॉल के पास हुए विस्फोट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कम तीव्रता वाले इस विस्फोट से करीब 40 दिन पहले इसी क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) स्कूल के पास विस्फोट हुआ था। भारतीय न्याय संहिता की धारा 326 (जी) (सार्वजनिक सुरक्षा को गंभीर नुकसान पहुंचाने वाली शरारत), सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा चार और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा तीन के तहत प्रशांत विहार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

https://vartahr.com/delhi-bomb-threa…o-private-school/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *