Weather
- -दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर रोक से बाइपास पर भारी वाहनों की भरमार, नप ने काटे चालान
- – स्मॉग के चलते वायुमंडल में आक्सीजन का स्तर खतरनाक स्थिति तक गिर गया
- -बुधवार को भी औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक चार सौ से ऊपर बना रहा
बहादुरगढ़। हवा की गति फिर से मंद पड़ने के बाद बुधवार को स्मॉग में वृद्धि दर्ज हुई। वातावरण में प्रदूषण की मात्रा अधिक होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक बरकरार रहने से शहर के बाइपास पर वाहनों की लंबी कतारें बरकरार हैं। वहीं नगर परिषद द्वारा कूड़ा जलाने के आरोपी का 5 हजार रुपए का चालान काटा गया। बहादुरगढ़ समेत दिल्ली एनसीआर में पिछले पांच दिनों से भारी स्मॉग के चलते वायुमंडल में आक्सीजन का स्तर खतरनाक स्थिति तक गिर गया है। बुधवार को भी औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक चार सौ से ऊपर बना रहा। अधिकतम एक्यूआई तो साढ़े चार सौ से अधिक रिकॉर्ड किया गया। हवा में आक्सीजन की भारी कमी महसूस होने के कारण लोगों का दम घुटने लगा है, सांस फूलने लगी है। आंखों में सूजन, दर्द, एलर्जी व खुजली की शिकायतें होने लगी हैं। हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक का खतरा तेजी से बढ़ा है। एनजीटी के आदेशों के मद्देनजर बुधवार को भी ट्रकों समेत भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया गया। जिससे शहर के बाइपास पर भारी वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। हालांकि अब तक बेपरवाह प्रशासन ने भी कूड़ा जलाने वालों पर सख्ती शुरू की है। हरिभूमि में प्रकाशित समाचार और चित्र का संज्ञान लेते हुए नगर परिषद की टीम परनाला रोड पहुंची। एसआई सुनील हुड्डा ने आरोपी का 5 हजार रुपए का चालान काटा और भविष्य में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
आठ टीमें गठित की गई
ग्रेप की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए जिला उपायुक्त ने 8 टीमें गठित की हैं। एचएसआईआईडीसी के असिस्टेंट मैनेजर संदीप फौगाट और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेई चंद्रकांत की टीम एमआईई इलाके की मॉनिटरिंग करेगी। एचएसआईआईडीसी के असिस्टेंट मैनेजर यज्ञदत्त शर्मा और एचएसवीपी के जेई विकास देशवाल की टीम एचएसआईडीसी के सेक्टर 16, 17 व 4B में मॉनिटरिंग करेगी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एई अमित दहिया, पालिका अभियंता राजेश कुमार और नप जेई संदीप कुमार की टीम टीकरी बॉर्डर से बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन तक रोहतक रोड की दाहिनी साइड तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एई अमित, पालिका अभियंता अर्जुन कुमार और नप जेई नीरज कुमार की टीम बाई साइड की मॉनिटरिंग करेगी। एचएसवीपी के एसडीई कृष्ण मलिक और नप जेई आशीष यादव की टीम बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन से केएमपी तक दाहिने साइड तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एई अजय बूरा, एचएसवीपी के जेई सतबीर और नप के जेई आकाश की टीम बाई साइड की मॉनिटरिंग करेगी। झज्जर नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता मनजीत दहिया और पब्लिक हेल्थ के एसडीई राजेश रोहिल्ला की टीम झज्जर तथा बेरी के पालिका अभियंता सुनील लाठर और पब्लिक हेल्थ के एसडीई राजीव कुमार की टीम बेरी में मॉनिटरिंग करेगी।
https://vartahr.com/weather-smog-inc…ing-teams-formed/