Delhi
- -दोनों ने तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया
- रामलीला कमेटी के सदस्यों ने राष्ट्रपति को त्रिशूल और पीएम को गदा भेंट की
Delhi : नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार शाम लाल किला के परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम में शामिल होकर रावण दहन देखा। दोनों ने प्रतीकात्मक तीर चलाकर रावण दहन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने राम-लक्ष्मण और हनुमान का किरदार निभा रहे कलाकारों का तिलक किया। श्री धार्मिक लीला समिति के आयोजकों ने दशहरा कार्यक्रम में राष्ट्रपति को त्रिशूल और प्रधानमंत्री को गदा भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत किया। उन्हें ‘शक्ति और सुशासन’ के प्रतीक के रूप में धनुष और बाण भी भेंट किए गए। मुर्मू और मोदी ने भगवान राम के हाथों रावण के अंत को दर्शाने वाली रामलीला का मंचन देखा। इसके बाद भीड़ की जोरदार जयजयकार के बीच रावण, उसके बेटे मेघनाद और भाई कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया।
Permalink: https://vartahr.com/delhi-ravana-dah…uded-in-red-fort/