• Sat. Mar 22nd, 2025

Airstrike : यूएन शांति सेना के ठिकानों पर गोलीबारी, भारत चिंतित

इजराइल ने की एयरस्ट्राइक।इजराइल ने की एयरस्ट्राइक।

Airstrike

-इजरायली सेना ने की गोलीबारी, कई देशों ने मांगा जवाब

-भारत के 700 शांतिरक्षत तैनात हैं इस क्षेत्र में
-विदेश मंत्रालय ने कहा, सभी यूएन इमारत की पवित्रता का सम्मान करें

Airstrike : नई दिल्ली। दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों (यूएनआईएफआईएल) के तीन ठिकानों पर की गई इजरायल की सेना की गोलीबारी की वजह से बिगड़े हालातों के बीच शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने चिंता जताते हुए कहा कि सभी को संयुक्त राष्ट्र इमारत की पवित्रता का सम्मान करना चाहिए और यूएन शांति सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए। मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि हम ब्लू लाइन पर बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंतित हैं और नई दिल्ली स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है। बताते चलें कि हाल ही में इजरायल की डिफेंस फोर्स ने यूएन के निगरानी टॉवर पर बम से हमला किया था। जिसमें दो शांति सैनिक घायल हो गए थे। इसके बाद ही भारत का यह बयान सामने आया है।

लेबनान में तैनात भारत के 700 सैनिक

ब्लू लाइन इजरायल और लेबनान के बीच संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त करीब 120 किलोमीटर का सीमा का वह इलाका है। जिस पर उसके ध्वज तले शांति सेना तैनात हैं। भारत के करीब 700 सैनिक इस शांति सेना का हिस्सा हैं। भारतीय सेना के सूत्रों ने बीते दिनों कहा था कि हम लेबनान सीमा से भारत के शांति सैनिकों की देश वापसी को लेकर संयुक्त राष्ट्र के आदेश से बंधे हुए हैं। उनके एलान के बाद ही ऐसा संभव हो सकता है। वहीं, सेना अपने सैनिकों की सुरक्षा के संबंध में इलाके में जारी तमाम गतिविधियों पर गंभीरता से नजर बनाए हुए है।

https://vartahr.com/airstrike-firing…es-india-worried/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *