Delhi
- प्याज के भाव भी लोगों की जेब पर भारी
- खुदरा बाजार में 100 से 120 रुपये किलो तक पहुंचे टमाटर के भाव
- केंद्र ने ग्राहकों को राहत हेतु 65 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर की बिक्री शुरू की
Delhi : नई दिल्ली। दिल्ली सहित उत्तर भारत के राज्यों में टमाटर अब सेब से भी मंहगा बिक रहा है। प्याज भी लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है। त्योहारी में सीजन में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं और लोग परेशान हैं कि सब्जी कैसे बनायें। सेब का भाव थोक मंडियों में 40 से 80 रूपये किलो है जबकि खुदरा बाजार में सेब 100 से 110 रूपये किलो बिक रहा है। जबकि टमाटर का भाव थोक मंडियों में इस समय 70 से 80 रुपये प्रति किलो में बेचा जा रहा है। वहीं, खुदरा मंडी में 100 से 120 रुपये किलो तक इसकी कीमत है। प्याज की खुदरा बाजार में कीमत 60 से 70 रूपये प्रति किलो जा पहुंची है।
दिल्ली सरकार देगी राहत
प्याज के दाम कंट्रोल करने के बाद केंद्र सरकार ने ग्राहकों को राहत देने के लिए और खुदरा बाजार में टमाटर की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए 65 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर की बिक्री शुरू की है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने सोमवार को संसद भवन के पास टमाटर बेचने वाली वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। मंत्रालय के मुताबिक एनसीसीएफ ने मंडी से सीधे टमाटर खरीदकर और उन्हें 65 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बाजार में बेचना शुरू किया है। मंत्रालय के मुताबिक एनसीसीएफ देशभर के प्रमुख शहरों में खुदरा उपभोक्ताओं को सरकारी बफर स्टॉक से 35 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज की आपूर्ति भी लगातार कर रहा है। टमाटर की खुदरा बिक्री के शुभारंभ के अवसर पर उपभोक्ता मामलों के विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिनमें संयुक्त सचिव एवं एमडी एनसीसीएफ अनुपम मिश्रा, वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार आईएस नेगी और आर्थिक सलाहकार डॉ. कामखेंथांग गुइटे शामिल थे।
टमाटर की सप्लाई कम
गाजीपुर सब्जी मंडी, ओखला सब्जी मंडी, आजादपुर सब्जी मंडी बल्कि दिल्ली के सभी सब्जी मंडियों में इन दिनों टमाटर की सप्लाई कम होने से टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं। आजादपुर सब्जी मंडी के वेजिटेबल ट्रेडर्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल मल्होत्रा ने कहा इसी समय पिछले साल टमाटर की रोजाना 35 से 40 गाड़ियां आती थी। अब 15 से 20 गाड़ियां ही आ पा रही हैं।
दिल्ली एनसीआर में मोबाइल वैन
साउथ एक्सटेंशन,सीजीओ,कृषि भवन गेट नंबर-1,एनसीयूआई कॉम्प्लेक्स,द्वारका सेक्टर 1,रोहिणी सेक्टर 2,संसद मार्ग,आर.के. पुरम सेक्टर 10, काका नगर,यमुना विहार-सी ब्लॉक,मॉडल टाउन,प्रीत विहार,आईएनए मार्केट,महरौली,मोती नगर,काली बाड़ी,नजफगढ़,मायापुरी,लोधी कॉलोनी,नेहरू प्लेस,राजीव चौक मेट्रो स्टेशन,पटेल चौक मेट्रो स्टेशन,न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी,मुनिरिका,नांगल राया,धौला कुआं,करोल बाग,राजौरी गार्डन,मालवीय नगर,साकेत,घिटोरनी,सर्वप्रिया विहार,हरकेश नगर,कालका जी,सादिक नगर,मॉडर्न टाउन,चांदनी चौक,आईटीओ,बदरपुर बॉर्डर,उत्तम नगर,ओखला फेज-2,कड़कड़डूमा,शास्त्री पार्क,किदवई नगर फेज़-1,कश्मीरी गेट,दरियागंज,शालीमार बाग,शाहदरा और दिलशाद गार्डन।
https://vartahr.com/delhi-tomatoes-c…s-in-north-india/