• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

एक महिला के साथ छेड़खानी के आरोपी युवक का चेहरा काला कर अर्धनग्न हालत में उसके गले में जूतों की माला डालकर घुमाते हुए।एक महिला के साथ छेड़खानी के आरोपी युवक का चेहरा काला कर अर्धनग्न हालत में उसके गले में जूतों की माला डालकर घुमाते हुए।

Crime

  • मुंह पर कालिख पोती, जूते की माला पहनाई… िनकाला जुलूस
  • मंदसौर जिले का मामला, दो गिरफ्तार

 

Crime : मंदसौर। जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ छेड़खानी के आरोपी एक दलित युवक का चेहरा काला कर दिया गया। इसके बाद अर्धनग्न हालत में उसके गले में जूतों की माला डालकर घुमाया गया। यह मामला 29 सितंबर का है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के अनुसार इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह बोले एसपी

पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह की शुरुआत में जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भैसोदामंडी गांव में हुई थी। लोगों के एक समूह द्वारा गांव की गलियों में उसे चलने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

कई धाराओं में केस

वीडियो में दिख रहे दलित युवके के खिलाफ 29 सितंबर को गांव की एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। मंगलवार को उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उससे संपर्क किया। उसके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर रामेश्वर गुर्जर, बालचंद गुर्जर सहित कुछ ग्रामीणों के खिलाफ बीएनएस और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

https://vartahr.com/crime-talibani-p…-for-molestation/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *