congress
- कांग्रेस में सभी शेर, जब यह आपस में लड़ते हैं तो मुझे समझाना पड़ता है
- भाजपा सरकार ने प्रदेश में रोजगार के सभी रास्तों को किया बंद
- सोनीपत के सेक्टर-15 में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार के समर्थन में की जनसभा
congress : सोनीपत। कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई सिर्फ भाजपा के साथ है। कांग्रेस में सभी शेर हैं। कई बार आपस में लड़ जाते हैं तो मुझे समझाना पड़ता है, लेकिन अंदर खाते कांग्रेस में सभी एकजुट हैं। भाजपा व आरएसएस के कार्यकर्ता भाईचारा तोड़ने का काम करते हैं। प्रदेश में जल्द कांग्रेस की 36 बिरादरी की सरकार होगी। सभी अन्य पार्टियां भाजपा की ए, बी, सी, डी पार्टी हैं। राहुल सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित हुडा ग्राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार के समर्थन में आयोजित जनसभा के दौरान लोगों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। राहुल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने हरियाणा रोजगार के रास्ते बंद कर दिए हैं। मोदी सरकार ने जवानों की पेंशन की राशि को अदाणी की जेब में डालने का काम किया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर लोगों को 500 रुपये में सिलिंडर, 300 यूनिट निशुल्क बिजली व 100 वर्ग गज के प्लॉट मुहैया करवाने का काम किया जाएगा।
पीपीपी को बताया परिवार परेशान पत्र
राहुल ने कहा कि भाजपा की सरकार ने प्रदेश में रोजगार के सभी रास्तों को बंद कर दिया है। युवाओं के लिए अग्निवीर योजना लाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया गया है। योजना के तहत लगे युवाओं के लिए न तो पेंशन व कैंटीन की कोई सुविधा है और न ही देश सेवा में शहीद होने वाले अग्निवीर जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाता है। भाजपा ने परिवार पहचान पत्र को परिवार परेशान पत्र बना दिया है। इससे हर वर्ग दुखी है। कांग्रेस की सरकार आने पर इसे खत्म किया जाएगा। कांग्रेस की लड़ाई सिर्फ संविधान बचाने की है। जनसभा के दौरान ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के वर्किंग चेयरमैन बजरंग पूनिया, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, प्रो. वीरेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
https://vartahr.com/congress-our-fig…her-parties-abcd/