• Fri. Nov 22nd, 2024

Sports : खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी : डॉ. दुहन

विजेता खिलाड़ियों के साथ मुख्य अतिथि।विजेता खिलाड़ियों के साथ मुख्य अतिथि।

Sports

  • -जसिया में एमेच्योर शटलकॉक चैम्पियनशिप संपन्न
  • -चैम्पियनशिप में महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया
  • -मुख्य अतिथि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Sports : रोहतक। दुहन पब्लिक रेजिडेंशियल स्कूल जसिया में एमेच्योर शटलकॉक एसोसिएशन हरियाणा के तत्वावधान में आयोजित तीसरी हरियाणा राज्य शटलकॉक चैम्पियनशिप 2024-25 सम्पन्न हुई। इस दो दिवसीय चैम्पियनशिप में हरियाणा के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया सभी आयु एवं भार वर्ग में मुकाबले हुए। पारितोषिक वितरण समारोह में राकेश सैनी अध्यक्ष ओबीसी वर्ग हरियाणा कांग्रेस कमेटी रहे। मुख्य अतिथि व वशिष्ठ अतिथि डॉ गोपाल कृष्ण, अशोक खूंडिया विशिष्ट के रूप में उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन डॉ अशोक दुहन ने की। उन्होंने इस मौके पर बच्चों को कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई करना भी जरूरी है, ताकि पढ़ाई और खेल के दोनों के समावेश में अगर बच्चा संतुलन बनाए रखना है तो अवश्य मार्ग में उन्नति करता है।

यह बोले बीर सिंह आर्य

प्रतियोगिता के आयोजक बीर सिंह आर्य ने बताया की इस राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप मे मेडल जितने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तरीय चैम्पियनशिप मे भाग लेने का अवसर मिलेगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि हरियाणा प्रदेश खेलों का हब है। यहां पर सभी खेलों के चैम्पियन तैयार होते हैं। इस अवसर पर ऐमैच्योर शटलकॉक फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव सुदेश कुमार, तकनीकी निदेशक धर्मेंस सिंह तोमर, हरियाणा के सचिव राहुल कुमार, नवीन, प्रीती कोच उपस्थिति रहे हैं।

प्रतियोगिता के परिणाम

11 वर्ष से कम
खिलाड़ी पदक

हरेश गोल्ड
शिवम सिल्वर
मिशेल ब्रॉन्ज

14 वर्ष से कम
मानवेंद्र तोमर गोल्ड
वीरेन सिल्वर
समर ब्रॉन्ज
14 वर्ष से कम डबल
वीरेन, मानवेंद्र गोल्ड
वनस ऋषि सिल्वर

17 वर्ष से कम
गर्वित गोल्ड
शुभम सिल्वर
विनय ब्रॉन्ज

यूथ वर्ग
अंकुश गोल्ड
यश सिल्वर
अतुल ब्रॉन्ज

यूथ लड़कियां
टीना गोल्ड
मुस्कान सिल्वर
मानसी ब्रॉन्ज

यूथ टीम
अतुल, यश, अंकुश गोल्ड
प्रिंस, लक्की, देव सिल्वर

सीनियर लड़के
प्रीति गोल्ड
तन्तु सिल्वर
ज्योति ब्रॉन्ज
धर्मेंस सिंह तोमर, नवीन गोल्ड
रवि, राहुल सिल्वर

मिक्स डबल
प्रीति,नवीन गोल्ड
धर्मेंश सिंह तोमर         सिल्वर

https://vartahr.com/sports-study-is-…-sports-dr-duhan/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *