Jai Tirath
- -पूर्व विधायक का हमला, भूपेंद्र हुड्डा ने किया विश्वासघात
- – पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया ने कहा कांग्रेस में बेची गई टिकटें
- – कांग्रेस के पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा
- -राई से टिकट नहीं मिली तो नाराज थे पूर्व विधायक
- – बोले मुम्बई, गुरुग्राम से आते हैं करोड़ों रुपये, लोकल कैंडीडेट ने भी दिए 5-7 करोड़
- – कहा, हुड्डा के फाइनेंसर जेल में गए थे, इसी वजह से फाइनेंस की तंगी दूर करने के लिए बेची गई टिकटें
Jai Tirath : सोनीपत। राई विधानसभा से टिकट ना मिलने पर नाराज चल रहे पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया ने सोमवार को कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को भेजा है। सोमवार को राई में पत्रकारवार्ता करते हुए राई के पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर विश्वासघात के आरोप लगाते हुए टिकट वितरण में सौदेबाजी की बात कही। लगातार दो बार राई से विधायक रहे जयतीर्थ दहिया ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों को संदेश दिया है कि वे कांग्रेस को वोट न दें।किसी समय में विधायक रहते हुए भूपेंद्र हुड्डा के पक्ष में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने इस्तीफे की पेशकश करने वाले जयतीर्थ दहिया ने अब कांग्रेस को अलविदा कह दिया है।
टिकट वितरण में गंभीर आरोप
टिकट वितरण में गंभीर आरोप लगाते हुए जयतीर्थ दहिया ने कहा कि लोकल कैंडीडेट ने 5 से 7 करोड़ रुपये देकर टिकट खरीदी हैं। दहिया ने तर्क दिया कि भूपेंद्र हुड्डा के मेन फाइनेंसर राव दान सिंह, धर्म सिंह, सुरेंद्र पंवार ईडी के केस में फंस गए थे। जिसके बाद से हुड्डा के पास फाइनेंस की कमी हो गई। इसीलिये टिकटें बेची गई। जयतीर्थ दहिया ने राई विधानसभा के अलावा कई अन्य विधानसभा के उम्मीदवारों पर टिकट खरीदने के आरोप लगाते हुए कहा कि उनके सामने हुड्डा ने उन्हें ही टिकट दिए जाने का भरोसा दिया था, लेकिन बाद में टिकटों में सौदेबाजी कर घोर विश्वासघात किया।
हुड्डा के रहे हैं खास
जयतीर्थ दहिया वर्ष 2009 से 2014 व 2014 से 2019 तक राई से विधायक रहे हैं। दहिया प्रदेशभर में दो वजहों से ज्यादा चर्चित रहे हैं। पहली तो यह कि वे वर्ष 2014 का विधानसभा चुनाव केवल 3 वोटों से जीते थे और दूसरी यह कि विधायक रहते हुए भूपेंद्र हुड्डा के पक्ष में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के खिलाफ मोर्चा खोला था और उस समय तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी।
https://vartahr.com/jai-tirath-earth…ya-upset-resigns