Medical
- –राजस्थान सरकार की पहल, मिले ऑप्प्शन
- -मेडिकल कॉलेजों में हिंदी में भी पढ़ाई करेंगे छात्र
- -पहले चरण में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी में शुरूआत
- -अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यमों में अवसर मिलेगा
Medical : जयपुर। राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा के विद्यार्थियों को हिंदी माध्यम में भी अपनी पढ़ाई करने का विकल्प उपलब्ध होगा। आधिकारिक बयान के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सरकार की बजट घोषणा को पूरा करते हुए हिंदी दिवस पर हिंदी माध्यम में भी चिकित्सा शिक्षा शुरू किए जाने की सूचना जारी कर दी है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने एक बयान में बताया कि पहले चरण में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज-जोधपुर और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा शुरू की गई है। इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विकल्प के आधार पर अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यमों में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सकेगा।
https://vartahr.com/medical-now-doct…o-study-in-hindi/