• Fri. Nov 22nd, 2024

Boxing : जूनियर एशियन मुक्केबाजी में राखी को गोल्ड

जूनियर एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले गांव बडेसरा निवासी राखी सिंगल व रवीन सिंगल।जूनियर एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले गांव बडेसरा निवासी राखी सिंगल व रवीन सिंगल।

Boxing

  • रवीन ने जीता सिल्वर पदक
  • मुक्केबाजी में छाए गांव बड़ेसरा के बेटा-बेटी
  • 28 अगस्त से 8 सितंबर तक आबूधाबी में चैंपियनशिप

Boxing : भिवानी। बीते 28 अगस्त से 8 सितंबर तक दुबई के आबूधाबी में आयोजित हुई जूनियर एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गांव बड़ेसरा के राखी सिंगल व रवीन सिंगल ने अपने-अपने भारवर्ग में भागीदारी करते हुए क्रमश: स्वर्ण व सिल्वर पदक हासिल किया है। गांव के बेटे व बेटी की उपलब्धि से न केवल गांव, बल्कि समस्त जिले में खुशी का माहौल है। पीटीआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि जूनियर एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में राखी ने 43 किलोग्राम भारवर्ग में भाग लेते हुए स्वर्ण व रवीन ने 52 किलोग्राम भारवर्ग में भाग लेते हुए सिल्वर पदक हासिल किया है।

खुशी में झूमे गांववासी

गांव के बेटे व बेटी की उपलब्धि में ग्रामीणों में खुशी का माहौल है तथा पदक विजेता खिलाडिय़ों का गांव में पहुंचने पर अनेक खेल प्रेमियों ने उनका स्वागत किया। पीटीआई नरेंद्र ने बताया कि इससे पूर्व भी गांव बड़ेसरा की बेटी प्रीति पंवार ने ओलंपिक-2024 में क्वालीफाई किया था। उन्होंने कहा कि गांव बड़ेसरा की प्रतिभाएं अपने मेहनत एवं लग्न के दम पर आज विश्व भर में अपनी अलग पहचान स्थापित कर रहे है। जिससे अन्य बेटे-बेटियों को भी प्रेरणा मिल रही है तथा वे भी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अपनी भागीदारी निभाकर राष्ट्र की उन्नति में अपना सहयोग कर रहे है।

https://vartahr.com/boxing-rakhi-win…ior-asian-boxing/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *