Elections
- कांग्रेस और आम बादमी पार्टी का नहीं हो पाया गठबंधन
- आप ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की
- आप ने 10 सीटें मांगी, कांग्रेस सिर्फ 5 सीटें देने पर राजी
- कलायत से अनुराग ढांडा को दिया टिकट
- रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा होंगे आप के उम्मीदवार
- सुशील गुप्ता बोले, हम सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे
Elections : चंडीगढ़। आखिरकार हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) को ‘हाथ’ का साथ नहीं मिल पाया। यानी कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन नहीं हो पाया। इसके बाद आप ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें अनुराग ढांडा को कलायत और बिजेंद्र हुड्डा को रोहतक से टिकट दिया गया है। वहीं, आप ने दावा है कि वे सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। आप और कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चा कईं दिनों से चल रही थी, लेकिन बात बनते बनते बिगड़ गई। सूत्रों का कहना है कि आप ने कांग्रेस से 10 सीटें मांगी थी, लेकिन कांग्रेस सिर्फ 5 सीटें देने पर ही राजी हुई। इस बीच डा. सुशील गुप्ता का कहना है कि पहली सूची जारी कर दी गई है। हम जल्द ही दूसरी सूची भी जारी करने जा रहे हैं।
इंडिया गठबंधन में शामिल है आप
गुप्ता ने कहा कि हम इंडिया गठबंधन के साझीदार हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर, राज्य में हमने पहली सूची जारी की है, जल्द ही दूसरी सूची भी जारी करेंगे। चुनाव के लिए बहुत ही कम वक्त बचा है, हमने ईमानदारी से (गठबंधन के लिए) इंतजार किया। हमारा संगठन हर एक विधानसभा में मजबूत है और वह मजबूत संगठन चाहता था कि हम चुनाव लड़ें, हमने अपना धैर्य दिखाया, जिसके बाद सूची जारी की गई।
भाजपा को हराना प्राथमिकता : संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह का कहना है कि 12 तारीख तक नामांकन हैं, बहुत ही कम वक्त बचा है। वैसे, भी हमारी प्राथमिकता भाजपा को हराना है। 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जल्द सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे।
https://vartahr.com/elections-aap-di…pport-in-haryana/