Congress
- सैलजा और रणदीप के टिकट पर संशय
- बाबरिया ने कहा सांसद प्रचार पर फोकस करें
- विधानसभा चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल होने की चाहत खटाई में
- सैलजा और सुरजेवाला दोनों चाहते हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाना
Congress : नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने साफ किया है कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव में किसी सांसद को टिकट नहीं दी जाएगी। पार्टी का यह बयान लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दोनों ही नेता अपने समर्थकों के बीच खुद को भावी मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करते रहते हैं। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की जो दावेदारी होगी उस पर कमेटी का रुख ये है कि उन्हें चुनाव लड़ने के बजाय चुनाव प्रचार पर फोकस करना चाहिए। जाहिर है ऐसे में सैलजा और सुरजेवाला को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मिलने की संभावना कम है।
मुख्यमंत्री बनने की होड़
हरियाणा में कांग्रेस नेताओं के बीच मुख्यमंत्री बनने की होड़ किसी से छुपी नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और सांसद कुमारी सैलजा अपना दावा लगातार जनता से लेकर पार्टी हाईकमान के बीच जता रहे हैं। दोनों नेताओं को लगता है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विजय हासिल करेगी और सीएम बनने का मौका हाथ से नहीं जाने देना है। राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला भी खुद को भावी मुख्यमंत्री के तौर पर अपने सर्मथकों के बीच पेश करते रहते हैं। ध्यान रहे कि लोकसभा सांसद और हरियाणा कांग्रेस की कद्दावर नेता कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।
हुड्डा का दावा मजबूत
दोनों नेता बखूबी जानते हैं कि अगर कांग्रेस विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करती है तो वे तभी मुख्यमंत्री बनने का अपना दावा मजबूती से रख पायेंगे जब वे विधायक होंगे। अगर उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा या पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो स्वाभाविक रूप से वे भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के मुकाबले पिछड़ जायेंगे। कुमारी सैलजा सिरसा या अंबाला की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इचछुक हैं, जबकि रणदीप सिंह सुरजेवाला अपनी पारंपरिक सीट कैथल से किस्मत आजमाना चाहते हैं। बाबरिया ने साफ कहा है कि सांसदों को पार्टी के विधानसभा उम्मीदवारों के लिए प्रचार पर फोकस करना चाहिए। उनके बयान के बाद अब सैलजा और सुरजेवाला के सामने यही विकल्प है कि वे राहुल गांधी को टिकट के लिए राजी कर सकें।
https://vartahr.com/congress-congres…sembly-elections/