Sansad News
- राहुल बोले, 6 लोगों के चक्रव्यूह को तोड़ेगी हमारी ‘शिव बारात’
- बिरला बोले, सदन के नियमों और मर्यादा को बनाए रखें
इंट्रो: लोकसभा में सोमवार को स्पीकर ओम बिरला और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बीच गहमा-गहमी देखने को मिली। राहुल ने जब सदन में अजीत डोभाल, अंबानी और अडाणी का नाम लिया तो स्पीकर ने उन्हें टोकते हुए सदन की मर्यादा बनाए रखने को कहा। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप संवैधानिक पद पर हैं। आपके कई माननीय सदस्यों ने मुझे लिखकर दिया है कि जो भी इस सदन का सदस्य नहीं है, उनका नाम नहीं लेंगे। आपने लिखकर दिया है क्या आप उसकी पालना नहीं करना चाहते?
Sansad News : नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं रायबरेली से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने महाभारत काल के ‘चक्रव्यूह’ का जिक्र किया। राहुल ने कहा कि अभिमन्यु को छह लोगों ने मारा था, उनके नाम कर्ण, द्रोणाचार्य, कृपाचार्य, कृतवर्मा, अश्वथामा और शकुनि थे। आज भी चक्रव्यूह में छह लोग हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडाणी कंट्रोल कर रहे हैं। इस चक्रव्यूह को हमारी ‘शिव की बारात’ तोड़ेगी। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप संवैधानिक पद पर हैं। आपके कई माननीय सदस्यों ने मुझे लिखकर दिया है कि जो भी इस सदन का सदस्य नहीं है, उनका नाम नहीं लेंगे। आपने लिखकर दिया है क्या आप उसकी पालना नहीं करना चाहते? मैं नेता प्रतिपत्र से ये अपेक्षा करूंगा कि वे सदन की नियमों और मर्यादा को बनाए रखें।
जाति जनगणना से देश बदलेगा
राहुल ने कहा कि जाति जनगणना से देश बदल जाएगा। अगर भाजपा को अगर लगता है कि देश के युवा और पिछड़े लोग अभिमन्यु हैं और वो इसे भेद नहीं पाएंगे तो उन्हें मैं बता दूं कि देश का युवा और पिछड़ा वर्ग अर्जुन है और वो इस चक्रव्यूह को तोड़ कर रख देगा।
तो मैं इनको ए-1 और ए-2 कह लूंगा
राहुल ने कहा, अगर आप चाहते हैं तो मैं इस सूची से डोभाल, अंबानी और अडाणी का नाम हटा लेता हूं। स्पीकर ने कहा कि सदन की नियम प्रक्रियाओं से सदन चलता है। इसके जवाब में राहुल ने फिर कहा कि अगर आप कहते हैं तो मैं सूची से तीनों के नाम निकाल देता हूं। आप व्यवस्था दे दीिजए। मैं इनको ए-1 और ए-2 कहकर संबोधित कर लूंगा। दरअसल, राहुल गांधी जब सदन में अंबानी और अडाणी का नाम ले रहे थे तो किरेन रिजिजू ने उन्हें टोक दिया। रिजिजू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सदन के नियमों की जानकारी नहीं है। राहुल ने कहा कि स्पीकर सर, मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं। स्पीकर ने फिर कहा कि आप मुझसे सवाल नहीं पूछ सकते।
हम किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे
राहुल ने कहा कि युवाओं को अग्निपथ योजना के चक्रव्यूह में फंसाया गया। किसानों ने सरकार से लीगल गारंटी योजना मांगी थी, लेकिन सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी। किसान लंबे समय से सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। बीते दिनों वे मुझसे मिलने आए, लेकिन उन्हें यहां आने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार बजट में एमएसपी का प्रावधान कर देती तो किसान इस चक्रव्यूह से निकल सकते थे। विपक्षी गठबंधन की तरफ से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी दी जाएगी।
https://vartahr.com/sansad-news/