kurukshetra News
- केयू इंस्ट्रुमेंटेशन विभाग के छात्रों तैयार की कार
- ईवी कार में दो किलो वाट बीएलडीसी मोटर लगाई
- कुलपति सचदेवा बोले, शोध, नवाचार व आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना कुवि की प्राथमिकता
kurukshetra News : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय यानी केयू के इंस्ट्रुमेंटेशन विभाग के बीटेक छात्रों ने प्रोजेक्ट के रूप में इलेक्ट्रिक कार तैयार कर कमाल कर दिया। यह जानकारी देते हुए कुवि के प्रो सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि छात्रों ने पर्यावरण को संरक्षित करते हुए कम लागत में इलेक्ट्रिक कार को तैयार कर इतिहास रचा है। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने प्रोजेक्ट कार का टेस्ट ड्राइव लेकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
70,000 में तैयार हुई कार
विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि ईवी कार की लागत 70,000 रुपये आई है। कार में ब्रेक लगाने पर भी रि-जेनेरेटिव ब्रेक्रिंग सिस्टम द्वारा बैटरी चार्ज होती है। भविष्य में छात्रों द्वारा इसे सोलर कार में परिवर्तित किया जाएगा। इसे पेटेंट भी करवाया जाएगा।
चार छात्रों की कड़ी मेहनत
ईवी कार प्रोजेक्ट बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र आयुष आनन्द, दीपांशु, पुष्पराज आर्य व बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र अनिकेत की कड़ी मेहनत का परिणाम है। इसमें विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र सिंह व टेक्निकल स्पोर्ट में सुरेश अहलावत का निर्देशन भी रहा है। ईवी कार में एंड्रॉयड बेस्ड डिस्प्ले व एमआईडी डिस्प्ले का प्रयोग किया गया है जिसमें कार की स्पीड, बैटरी प्रतिशत, चार्जिंग स्टेट्स, दरवाजे का लॉक-अनलॉक एवं गियर मोड प्रदर्शित होता है। इसके लिए पूरा सॉफ्टवेयर डिपार्टमेंट लैब में ही तैयार किया गया है। ईवी कार में दो किलो वाट बीएलडीसी मोटर प्रयोग की गई है। 42एच, 60वी बैटरी के साथ इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।
https://vartahr.com/kurukshetra-news-2/