Somnath
मोदी की झलक पाने के लिए 3 घंटे सड़क किनारे दोनों ओर खड़े रही सोमनाथ की जनता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमनाथ दौरा गजब का जोशीला है। सबसे पहले तो सोमनाथ की जनता का जोश दिखा जो मोदी की एक झलक पाने के लिए 3 घंटे तक सड़क किनारे दोनों ओर खड़े रही। मोदी ने भी सभी का हाथ जोड़कर अभिनंदन स्वीकार किया। सोमनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग ही अंदाज में नजर आए। माथे पर चंदन का तिलक था, हाथ में त्रिशूल था और चेहरे पर आस्था का तेज। आरती में श्रद्धा से हिस्सा लिया और स्वाभिमान का संदेश दिया। मोदी के हाथ में त्रिशूल और कार्यक्रम में शिव महिमा अलग ही नजारा पेश कर रही थी। कार्यक्रम के दौरान ड्रोन के जरिए आकाश में त्रिशूल, ओम, वीर हमीर जी, अहिल्याबाई होल्कर, सरदार वल्लभभाई पटेल और श्री नरेन्द्र मोदी की आकृतियां भी बनाई गई। आज रविवार को प्रधान मंत्री शौर्य यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद जनसभा होगी, जिस पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। कार्यक्रम में मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।
ड्रोन से बनाया स्वाभिमान प्रतिबिंब
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत शनिवार रात सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्य और आकर्षक ड्रोन शो का आयोजन किया गया। इस ड्रोन शो में लगभग 3000 ड्रोन के जरिए अरब सागर के ऊपर आकाश में प्रकाश के अनूठे संयोजन से विभिन्न बिंदु चित्र-रंगीन आकृतियां बनाई गई। इन सभी आकृतियों ने भारतीय संस्कृति, आत्मगौरव और राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतिबिंब प्रस्तुत किया।


