America Truck Accident :
- परिजनों ने सरकार से लगे युवा केशव को भारत लाने की गुहार
अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए सड़क हादसे में कैथल के गांव देवगढ़ के 27 वर्षीय युवक टिंकू की मौत हो गई।जैसे ही युवक की मौत का पता उसके परिजनों को लगा दो पूरे गांव में मातम पसर गया। अब परिवार के सदस्य शव को स्वदेश लाने की सरकार से गुहार लगा रहे हैं। 27 साल के मृतक टिंकू के चाचा ओमप्रकाश ने बताया कि करीब दो साल पहले ही अमेरिका गया था।
परिवार ने जैसे तैसे करीब 40 लाख रुपए लगाकर इस उम्मीद से उसे अमेरिका भेजा था। उम्मीद थी कि उसकी कमाई से परिवार की स्थिति सुधरेगी, लेकिन उसकी मौत के बाद और ज्यादा आघात पहुंचा है।
चाचा ओमप्रकाश ने बताया कि टिंकू अमेरिका में ट्रक चलाने का काम करता था। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर 2025 को ट्रक की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई थी, जिसमें युवक की मौत हो गई थी। युवक डोंकी के रास्ते अमेरिका गया था। वह घर में अकेला ही कमाने वाला था। युवक अविवाहित था और वे दो भाई हैं। दूसरा भाई गांव में ही रहता है। हादसे को लेकर परिवार में गमगीन माहौल है।
अब युवक के शव को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की जा रही है और अमेरिका की एक संस्था से भी सहयोग लिया गया है। बताया जा रहा कि शव को भारत लाने के लिए पैसों का प्रबंध हो चुका है। उम्मीद है 12 जनवरी को टिंकू का शव भारत में आ जाएगा। चाचा ने सरकार से गुहार लगाई है कि परिवार की सहायता की जाए।
